Thursday, March 23, 2023
Homeट्रेंडिंग न्यूज़विवादित वीडियो : उर्फी जावेद फंसी कानूनी पचड़े में, ट्रोलर्स बोले-'अब जेल...

विवादित वीडियो : उर्फी जावेद फंसी कानूनी पचड़े में, ट्रोलर्स बोले-‘अब जेल के कपड़े भी कर लो ट्राई’

हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक एल्बम ‘हाय हाय ये मजबूरी’ में उर्फी जावेद की बोल्डनेस को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. बता दें लोगों को उनका रिवीलिंग अंदाज पसंद नहीं आया.
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. लेकिन, हाल ही में उनका ड्रेसिंग स्टाइल उनके लिए मुसीबत बन गया है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज की वजह से कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. बता दें कि रिवीलिंग ड्रेस पहनने को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. बता दें हाल ही में उर्फी का एक म्यूजिक एल्बम लॉन्च हुआ है जिसे लेकर उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उर्फी पर कथित रूप से इस वीडियो में पहने गए कपड़ों से बोल्ड और न्यूड कंटेंट दिखाया गया है.

देखें उर्फी का विवादित वीडियो

उर्फी जावेद का ये म्यूजिक वीडियो 11 अक्टूबर को रिलीज हुआ था. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. रिलीज के साथ ही ये वीडियो ट्रेंडिंग लिस्ट में भी शामिल हो गया था. इस गाने में लाल साड़ी में उर्फी जावेद ने जमकर बोल्डनेस बिखेरी है. कई लोगों को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया था. लेकिन, इसी वीडियो पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. इसके बाद दिल्ली में उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. ई टाइम्स की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने गाने में उर्फी के पहने कपड़ों को लेकर आरोप लगाए हैं. हालांकि, वो शख्स कौन है इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि शिकायत होने की खबर वायरल होने के बाद अबतक उर्फी जावेद ने अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इसके बावजूद उर्फी ने कुछ ही घंटों पहले एक और बोल्ड वीडियो शेयर कर दिया है. लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने खुद को रील्स से लपेट रखा है. उनका ये रील भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उर्फी हमेशा ही ऐसी ड्रेस पहनती हैं, जिसकी शायद ही कोई कल्पना कर सके. कैसेट टेप से बनी उनकी इस ड्रेस को देखकर हर कोई हैरान है.

क्यों पहनती हैं बोल्ड आउटफिट्स

अपने स्टाइल को लेकर उर्फी ने कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान टाम्स से बात की थी। उन्होंने बताया था कि आखिर क्यों वह ऐसे बोल्ड आउटफिट्स पहनती हैं। उर्फी ने कहा था, ‘मैं कुछ ऐसा पहनना पसंद करती हूं जो मुझे अलग दिखाए। मैं बोल्ड हूं और ये मेरे कपड़ों को देखकर पता चलना चाहिए। आप अमेरिकन रैपर कार्डी बी को सलवार या साड़ी में नहीं देख सकते। लोग अपनी-अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से तैयार होते हैं।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group