आ गई बिना टायर वाली अनोखी कार, देखें Viral Video

0
1309

Car Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कई सारे वीडियो देख अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आपको हंसी आ जाती है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्‍स ने कुछ ऐसा अविष्कार कर डाला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। जैसे-जैसे तकनीक बेहतर होती जा रही है, वैसे-वैसे लोग नए-नए तरह के आविष्कार भी होते जा रहे हैं। लेकिन क्या आपने अभी तक ऐसी कार देखी है, जो बिना टायर के चलती हो? या उसका निचला हिस्सा गायब हो।

दरअसल इन दिनों अनोखे आविष्कार की लिस्ट में एक गाड़ी शामिल हो चुकी है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर चौंक जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि बिना टायर वाली नीले रंग की कार सड़क पर दौड़ लगा रही है। इस कार को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो को ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो नौ सेकेंड का है, जिसमें हल्के नीले रंग की कार सड़क पर चलती हुई दिख रही है। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात यह है कि टायर, सीट और निचला हिस्सा गायब है। यह कार इन सभी के बिना किस काम की है।

यह कार भले ही धीरे-धीरे चल रही हो, लेकिन यह कार बनाना सबके बस की बात नहीं है। एक यूट्यूब चैनल पर इस कार को बनाने का पूरा प्रोसेस दिखाया गया है। वीडियो के आखिर में देख सकते हैं कि एक शख्स इस कार को कंट्रोल कर रहा है। वीडियो में इस कार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।