MWC 2024 में कई स्मार्टफोन ब्रांड अपने प्रोडक्ट पेश करने वाले हैं। 26 फरवरी से शुरू होने वाले इस टेक इवेंट में 28,000mAh बैटरी वाला Energizer P28K स्मार्टफोन पेश होगा। Energizer ने अपने इस स्मार्टफोन का टीजर जारी किया है। P28K नाम से लॉन्च होने वाला यह दुनिया का पहला फोन होगा, जिसमें इतनी बड़ी बैटरी मिलेगी। कंपनी ने इस फोन के डिजाइन से अभी पर्दा नहीं हटाया है। Avenir Telecom के इस स्मार्टफोन में 60MP कैमरा समेत अन्य जबरदस्त फीचर्स भी मिल सकते हैं।
Specifications
जैसा कि नाम से ही साफ है कि Energizer P28K में 28,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के FHD डिस्प्ले के साथ आएगा। इसे एक रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 60MP का मेन और 20MP का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलेगा।
26 फरवरी को स्पेन के बार्सलोना में शुरू हो रहे ग्लोबल टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। Energizer स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कोई बड़ा नाम नहीं है। फोन की लॉन्चिंग के समय ही इसके अन्य फीचर्स की जानकारी सामने आ सकती है। यह ब्रांड खास तौर पर रिचार्जेबल बैटरी, पावरबैंक, चार्जेबल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज आदि बनाती है।
इसके पहले ब्रांड ने Energizer Power Max P18K Pop स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें 18,000mAh की बैटरी मिलती है। 2019 में आयोजित हुए MWC में कंपनी ने इस फोन को पेश किया ता। इसमें MediaTek Helio P70 प्रोसेसर, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन 12MP + 5MP + 2MP कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें डुअल कैमरा मिलता है। फोन में 16MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।