Wednesday, March 22, 2023
Homeट्रेंडिंगखुशखबरी ! Paytm ने लॉन्च किया UPI Lite फीचर, बिना पिन के...

खुशखबरी ! Paytm ने लॉन्च किया UPI Lite फीचर, बिना पिन के करें ट्रान्जेक्शन..

Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने अपने ग्राहकों के लिए नई और फास्ट सर्विस यूपीआई लाइट (UPI Lite) को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस से यूजर्स को छोटे-मूल्य वाले यूपीआई लेन-देन को बिना पिन कोड के ही पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही यूजर्स को Paytm lite सर्विस से एक क्लिक में पेमेंट करने और रीयल-टाइम पेमेंट करने में मदद मिलेगी।

बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा डिजाइन किया गया, यूपीआई लाइट को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह छोटे मूल्य के लेनदेन की बैंक पासबुक को भी डी-क्लटर करता है, क्योंकि ये पेमेंट अब केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे, ना कि बैंक पासबुक में। नई इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम बैंक ने कहा कि वह इस तरह की यूपीआई लाइट सर्विस को शुरू करने वाला पहला पेमेंट बैंक है।

Paytm UPI Lite का ऐसे करें सेटअप

  • सबसे पहले iOS या एंड्रॉयड पर Paytm ऐप खोलें।
  • अब होम पेज के ऊपरी बाएं कोने में ‘प्रोफाइल’ बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद ‘UPI और पेमेंट सेटिंग’ पर क्लिक करें और ‘अदर सेटिंग’ सेक्शन में ‘UPI LITE’ चुनें।
  • अब UPI लाइट के लिए योग्य बैंक खाता चुनें।
  • इसके बाद ‘Add Money to Activate UPI LITE’ पेज पर वह राशि दर्ज करें जिसे आप अपने UPI लाइट खाते में जोड़ना चाहते हैं।
  • अब अपना MPIN दर्ज करें और अपना UPI लाइट खाता बनाने के लिए इसे मान्य करें।
  • एक बार आपका UPI लाइट खाता सेट हो जाने के बाद, आप एक ही टैप के साथ भुगतान कर सकते हैं।

कैसे करता है काम?

एक बार UPI लाइट वॉलेट लोड हो जाने के बाद यूजर तुरंत और आसानी से 200 रुपये के मूल्य तक के लेन-देन को पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा UPI लाइट दिन में दो बार अधिकतम 2,000 रुपये जोड़ने में सक्षम बनाता है। यानी कि आप पूरे दिन में 4,000 रुपये तक जोड़ सकते है।

क्या हैं फायदे?

UPI लाइट यूजर्स को ट्रान्जेक्शन की सीमा से प्रतिबंधित किए बिना छोटे अमाइंट के साथ कई UPI भुगतान जल्दी से करने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही यह कम मूल्य के ट्रान्जेक्शन को कोर बैंकिंग से दूर रखता है। यह यूजर को सहज भुगतान अनुभव देता है और इस तरह के लेनदेन केवल Paytm बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे।Paytm का कहना है कि UPI के माध्यम से 50% से अधिक लेनदेन 200 के मूल्य से कम के हैं। Paytm के भीतर UPI लाइट की यह शुरूआत लेनदेन की सफलता दर को बढ़ाएगी, जिससे उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार होगा।

एक क्लिक में होगा पेमेंट

पेटीएम ने कहा कि अब यूपीआई लाइट लाइव हो गया है, जो कि कई छोटे-मूल्य वाले यूपीआई लेनदेन के लिए भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा सक्षम सर्विस है। नई सर्विस की मदद से एक क्लिक के माध्यम से तेजी से रीयल-टाइम पेमेंट किया जा सकता है। पेटीएम ने कहा कि कंपनी देश भर में डिजिटल भुगतान को अपनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है।

रोजाना 4 हजार का कर सकेंगे लेनदेन

पेटीएम की नई लाइट सर्विस की मदद से यूजर्स एक बार में 200 रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। वहीं यूजर्स 2000 रुपये को दो बार यानी अधिकतम 4000 रुपये ही पेटीएम लाइट वॉलेट में एड कर सकेंगे। यूजर्स बिना पिन के भी पेमेंट कर सकेंगे। यानी आपको बार-बार छोटे-छोटे पेमेंट के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं रहेगी।

ज्यादा सुरक्षित भी बनेगा ट्रांजैक्शन

NPCI की सीओओ प्रवीणा राय ने कहा कि हम पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर यूपीआई लाइट को लॉन्च करके बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि यूपीआई लाइट में यूजर्स को ज्यादा तेज, सुरक्षित और बिना किसी रूकावट वाला कम वैल्यू का ट्रांजैक्शन एक्सपीरियंस मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यूपीआई के जरिए 50 फीसदी से ज्यादा ट्रांजैक्शन 200 रुपये से कम के होते हैं। तो यूपीआई लाइट कम वैल्यू के ट्रांजैक्शन को बेहतर तरीके से ऑथराइज्ड करेगा। उन्हें कोर बैंकिंग से अलग कर दिया जाएगा।राय ने बताया कि इससे ट्रांजैक्शन के सफल होने की दर और बेहतर बनेगी। इसके साथ यूजर का अनुभव बेहतर बनेगा और यह यूपीआई प्लेटफॉर्म पर एक बिलियन ट्रांजैक्शन की प्रोसेसिंग के और एक कदम और करीब लेकर जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group