देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ऐसे ही ग्राहकों के दिलों पर राज नहीं करती. कपंनी की ओर से अगस्त महीने में कई कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। इसीलिए अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति सुजुकी की कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है इस ऑफर में कंपनी का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी शामिल है आइये जानते हैं, अगस्त महीने में किस कार पर कंपनी की ओर से कितना डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
मारुति वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R)
मारुति वैगन आर के सभी मैनुअल वैरिएंट्स पर कंपनी की ओर से अगस्त महीने में 54 हजार रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। एलएक्सआई और वीएक्सआई सीएनजी वैरिएंट पर ही 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज करने पर 20 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। अन्य सभी मैनुअल और एएमटी वैरिएंट पर भी 25 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। वैगन आर की एक्स शोरुम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति एस प्रेसो (Maruti S Presso)
मारुति की एस प्रेसो पर भी अगस्त में 54 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ वीएक्सआई प्लस, वीएक्स और सीएनजी वैरिएंट्स पर दिया जा रहा है। ऑटोमैटिक वैरिएंट पर और एलएक्सआई वैरिएंट पर 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एस प्रेसो की कीमत की शुरूआत 4.26 लाख रुपये से हो जाती है।
मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)
कंपनी की एक और हैचबैक कार सेलेरियो पर भी अगस्त महीने में हजारों रुपये बचा सकते हैं। कंपनी इस कार पर अगस्त में 55 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह मैनुअल वैरिएंट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा बेस वैरिएंट और ऑटोमैटिक वैरिएंट पर 30 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं। सेलेरियो की एक्स शोरुम कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift)
मारुति स्विफ्ट पर भी अगस्त महीने में मैनुअल ट्रांसमिशन पर 60 हजार रुपये का डिस्काउंट वीएक्सआई वैरिएंट मिल रहा है। लेकिन इसके एलएक्सआई वैरिएंट पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। स्विफ्ट की शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 5.99 लाख रुपये है।
मारुति डिजायर (Maruti Dzire)
कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर पर भी अगस्त महीने में 20 हजार रुपये के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। वहीं इसके सीएनजी वैरिएंट को खरीदने पर किसी भी तरह का डिस्काउंट या ऑफर नहीं दिया जा रहा है। डिजायर की एक्स शोरुम कीमत 6.51 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
मारुति ईको (Maruti Eeco)
मारुति ईको पर भी अगस्त महीने में 29 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं। ईको के सीएनजी वैरिएंट पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ईको की कीमत की शुरूआत 5.27 लाख रुपये से हो जाती है।
मारुति ऑल्टो के-10 (Maruti Suzuki Alto K10)
ऑल्टो के-10 पर भी अगस्त महीने में सभी मैनुअल वैरिएंट्स पर 54 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑटोमैटिक वर्जन और सीएनजी वैरिएंट पर 20 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। ऑल्टो के-10 की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 3.99 लाख रुपये से होती है।