Sunday, April 2, 2023
Homeट्रेंडिंगJanhvi Kapoor ने भी पहनी पिन लगी ऐसी ड्रेस! क्‍या उर्फी की...

Janhvi Kapoor ने भी पहनी पिन लगी ऐसी ड्रेस! क्‍या उर्फी की हवा लग गई!

Janhvi Kapoor : जान्हवी कपूर इस समय अपनी फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई हैं। अब एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया है। जहां वह ब्लू कलर के थाई स्लिट आउटफिट में नजर आई, हालांकि उनके इस लुक की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स चुटकी लेते दिखाई दिए और कई लोगों ने अभिनेत्री की तुलना उर्फी जावेद से भी कर डाली।

पैपराजी पेज वायरल भयानी से साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जान्हवी कपूर के आउटफिट को जगह-जगह पिन से स्टिच किया गया है। वहीं एक्ट्रेस ने स्ट्रेट ओपन हेयर के साथ सेटल मेकअप, ईयरिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है। वीडियो वायरल हो ही रहा है इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम से भी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इस ड्रेस में कई जगह पिन लगी होने की वजह से यूजर्स एक के बाद एक मजेदार प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं।

जान्हवी का ये नया लुक देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- “उर्फी की हवा लग गई, ये भी पिन पर आ गई, ब्लेड और फिर वायर”। इसी तरह से दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सेफ्टी पिन? उर्फी से इंस्पायर!’। जहां कई यूजर जान्हवी की तुलना उर्फी जावेद से कर रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि ये नोरा फतेही से कॉपी किया गया है।

फिलहाल बात करें फिल्म ‘मिली’ की तो इसमें जान्हवी कपूर एक ऐसी लड़की मिली नौडियाल की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो एक फ्रीजर स्टोर में बंद हो जाती हैं और इसके बाद माइनस डिग्री तापमान में मौत से जंग लड़ती दिखाई देगी। अब ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा कि कहानी में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं। ये फिल्म 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group