Monday, May 29, 2023
Homeट्रेंडिंगलॉन्‍च हुआ Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार...

लॉन्‍च हुआ Motorola Edge 40 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

मोटोरोला (Motorola) ने अपने नए 5G स्मार्टफोन Motorola Edge 40 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले ही Motorola Edge 40 को यूरोप, लैटिन अमेरिका और अन्य देशों में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में Motorola Edge 40 के सिर्फ बेस वेरियंट को लॉन्च किया गया है। Motorola Edge 40 में मीडियाटेक Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है और इसे तीन कलर में पेश किया गया है।

Motorola Edge 40 की कीमत

Motorola Edge 30 की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकता है। Motorola Edge 40 की बिक्री फ्लिपकार्ट से 30 मई से शुरू होगी। फिलहाल प्री-बुकिंग चल रही है। फोन के साथ 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। Motorola Edge 40 को एक्लिप्स ब्लैक, लुनार ब्लैक और नेबूला ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है।

Motorola Edge 40 की स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 40 में डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 13 मिलता है। फोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सर्टिफिकेशन मिलता है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

Motorola Edge 40 का कैमरा

मोटोरोला के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। इस लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS मिलता है। इसमें दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके साथ मैक्रो विजन भी मिलता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Motorola Edge 40 की बैटरी

Motorola Edge 40 में डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 68W TurboPower वायर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group