Saturday, April 20, 2024
Homeनारी विशेषFashion Tips: ऑनलाइन खरीद रहीं हैं ब्लाउज, तो इन बातों का रखें...

Fashion Tips: ऑनलाइन खरीद रहीं हैं ब्लाउज, तो इन बातों का रखें खास ध्यान..

Fashion Tips : कम दाम, बेहतरीन ऑफर और समय की बचत, इन तीनों ही बातों को ध्यान में रखते हुए आजकल अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसमें लोगों को घर बैठे लगभग हर सामान मिल जाता है. हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान की गई कुछ लापरवाही से आपको घाटा भी लग सकता है. ऐसे में अगर बात करें ऑनलाइन कपड़े खरीदने की तो वैसे तो आप आसानी से ऑनलाइन हर आउटफिट खरीद सकती हैं, पर कई कपड़े ऐसे होते हैं, जिन्हें बिना ट्राई किए खरीदना काफी मुश्किल होता है। इन कपड़ों में ब्लाउज शामिल होता है।

दरअसल, रेडीमेड ब्लाउज खरीदना काफी मुश्किल काम होता है। साड़ी और लहंगे के साथ पहने जाने वाले ब्लाउज काफी महंगे भी आते हैं। अगर इसकी फिटिंग और क्वालिटी ही सही नहीं होगी तो ये आपके लुक को खराब कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनको ध्यान में रखकर आप परफेक्ट रेडीमेड ब्लाउज खरीद सकती हैं।

साइज करें पता

अगर आप ऑनलाइन ब्लाउज लेने का सोच रहीं हैं तो सबसे पहले टेलर के पास जाकर अपना सही साइज पता करें। अगर ब्लाउज परफेक्ट साइज का नहीं आएगा तो आपको या तो उसे आखिरी समय में बदलवाना पड़ेगा या फिर फिटिंग करानी पड़ेगी।

ऑनलाइन हल्के वर्क को दें प्राथमिकता

अगर आप ऑनलाइन ब्लाउज खरीद रही हैं तो हल्के वर्क को ही प्राथमिकता दें। कई बार ऑनलाइन ब्लाउज जैसा दिखता है, वैसा निकलता नहीं है। ऐसे में कोशिश करें कि हैवी वर्क वाले ब्लाउज बाजार से ही लें।

फैब्रिक का रखें ध्यान

रेडीमेड ब्लाउज खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसका कपड़ा कैसा है। कपड़े के बारे में सेलर द्वारा दी गई डिटेल में सब लिखा होगा। मौसम के हिसाब से ही ब्लाउज का फैब्रिक चुनें।

पैड की क्वालिटी पर दें ध्यान

ऑनलाइन रेडीमेड ब्लाउज खरीदते वक्त ये जरूर पढ़ लें कि उसमें पैड किस तरह का लगा है। लगा भी है या नहीं। इस बारे में आपको प्रोडक्ट की डिटेल में हर बात लिखी मिल जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments