Urfi Javed video : मनोरंजन जगत का एक ऐसा नाम है, Urfi Javed जो कुछ भी करें लेकिन चर्चा में बना रहता है। वह सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, उर्फी अपनी बातों को बिंदास होकर रखती हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। वह अपने आउटफिट की वजह से अक्सर ट्रोल होती हैं लेकिन वह ट्रोल्स को करारा जवाब भी देती हैं। इसी क्रम में हाल ही में उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। मगर, सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ड्रेस ने आकर्षित किया है। उर्फी ने अपना पूरा शरीर पट्टियों से ढका हुआ है।
हालाकि, आप यह सुनकर चिंतित हों, उससे पहले बता दें कि उर्फी ने फैशन के लिए ऐसा किया है। उन्हें किसी किस्म की चोट नहीं लगी है, बल्कि उन्होंने स्टाइलिश दिखने के लिए इस बार पट्टियों से ड्रेस तैयार करके फैंस को सरप्राइज दिया है। हालांकि, पहली नजर में उर्फी को देखकर फैंस परेशान हो गए, लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली तो उर्फी की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके।
मजेदार कैप्शन
उर्फी जावेद ने अपने इस लुक को हैलोवीन लुक कहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ब्लैक जींस और व्हाइट टॉप में नजर आ रही हैं और वह हाथ पर पट्टी बांधती नजर आ रही हैं। फिर पलक झपकते ही दिखाई देगा कि उर्फी पट्टी से तैयार स्कर्ट और क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं। उन्होंने डार्क मरून कलर की लिपस्टिक से अपने लुक को कंपलीट किया है साथ ही उनके नेलपेंट का कलर भी फैंस को आकर्षित कर रहा है। वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन लिखा है, ‘उर्फी के लिए रोज ही हैलोवीन डे होता है। क्या आप कभी ऐसा सोच सकते हैं? बैंडेज का ऐसा प्रयोग?’
उर्फी के इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। हर कोई उर्फी की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहा है।