OPSC: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (AAO) भर्ती 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार किस्मत ने मुस्कान बिखेरी कुल 124 उम्मीदवारों पर, और हैरान करने वाली बात ये रही कि इनमें से 65 महिलाएं सफल होकर बाज़ी मार गईं।
रिजल्ट ने मचाई सनसनी
- 124 पद, 124 विजेता – हर सीट भर गई!
- महिलाओं ने दिखाया दम, आधे से ज्यादा पदों पर कब्ज़ा।
- रिजल्ट आते ही सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जगह-जगह जश्न।
ऐसे हुई चयन की जंग
- पहले हुआ लिखित एग्जाम
- फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (18 से 22 अगस्त 2025)
- अब बनी फाइनल मेरिट लिस्ट
कुल 254 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, लेकिन 124 ही बन पाए सरकारी नौकरी के हक़दार।
अब आगे क्या?
चयनित उम्मीदवारों के लिए जॉइनिंग और अपॉइंटमेंट लेटर जल्द जारी होंगे। यानी अब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है। OPSC ने सलाह दी है कि रिजल्ट नोटिस ध्यान से पढ़ें और अगली प्रक्रिया के लिए तैयार रहें।
OPSC: ऐसे देखें रिजल्ट
- जाएं opsc.gov.in
- क्लिक करें “AAO Final Result 2025” लिंक पर
- खुली PDF में नाम/रोल नंबर ढूंढें
- डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें – फिर कर लें सेलिब्रेशन









