Portronics : कान की सफाई करना वास्तव में एक मुश्किल काम है। कान हमारे शरीर का बेहद ही नाजुक अंग होता है। अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह बैठे-बैठे अपने कान को या तो हाथों से खुजली करते हैं या फिर किसी अन्य चीजों से साफ करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। कान में मैल जमा होना आम बात है और समय पर इसकी सफाई करना भी बेहद जरूरी है। अगर आप कानों की सफाई समय-समय पर नही करते हैं तो इससे आपको दर्द, खुजली, जैसी परेशानियों का सामना करना पर सकता है। इतना ही नहीं कान में गंदगी जम जाने से बहरापन जैसी समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए कान की सफाई करते रहना चाहिए।
आमतौर पर लोग कान की सफाई के लिए डॉक्टर के पास जाने की प्लानिंग करते हैं लेकिन यह सिर्फ प्लानिंग ही रह जाती है। अब इस काम को आसान बनाने के लिए Portronics कंपनी ने Portronics XLife (ऑटोस्कोप) को पेश किया है जो कि एक 360° फुल एचडी कैमरा है। इस खास कैमरे की मदद से आप कान की सफाई कर सकते हैं और सफाई को अपने फोन में लाइव देख सकते हैं। इसमें सिलिकॉन टिप भी है जो कि स्किन के लिए सुरक्षित माना जाता है। कान की सफाई के लिए कॉटन का इस्तेमाल खतरनाक होता है।
Portronics XLife में 3 मेगापिक्सल का फुल एचडी कैमरा है जिसमें 3.5mm का अल्ट्रा फाइन लेंस है। इसमें 6-LED स्पॉटलाइट भी दी गई हैं जिनकी मदद से आप कान के अंदर सबकुछ देख पाएंगे। Portronics XLife में 3-एक्सिस का जायरोस्कोप है जो 360° व्यू में मदद करता है।
Portronics XLife में Wi-Fi 2.4GHz की कनेक्टिविटी दी गई है जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन दोनों में कान की सफाई लाइव देख सकते हैं। इसके लिए XLife एप भी पेश हुआ है। आप वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा कान के अंदर की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।
Portronics XLife एक वायरलेस ऑटोस्कोप है जो कि टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इसकी बैटरी को लेकर 30 मिनट के बैकअप का दावा है और इसका कुल वजन 13 ग्राम है। Portronics XLife Otoscope की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है और इसे 12 महीने की वारंटी के साथ कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।