Wednesday, December 4, 2024
Homeट्रेंडिंगRealme 12x 5G vs Moto G34 5G: जाने दोनो के फीचर्स और...

Realme 12x 5G vs Moto G34 5G: जाने दोनो के फीचर्स और कीमत….

Realme 12x 5G vs Moto G34 5G: Realme 12x 5G को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। Realme के इस फोन को सब-12000 की श्रेणी में पेश किया गया है। हालांकि इस श्रेणी में बाजार में पहले से ही कई फोन्स मौजूद हैं। आपको इस श्रेणी में Redmi 13C स्मार्टफोन मिल जाने वाला है, इसके अलावा इस श्रेणी में Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन और Moto G34 5G स्मार्टफोन भी आते हैं। यह फोन 12 सीरीज की तरह डिजाइन ऑफर करता है। लेटेस्ट लॉन्च फोन में 5000 mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

रैम-स्टोरेज और कीमत

Realme 12X स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस कीमत में फोन को 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में क्रमश: 13,499 रुपये, 14,999 रुपये खरीदा जा सकता है।
Moto G34 5G स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 10,999 रुपये में आता है। इसके अलावा फोन के टॉप एंड यानि 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 11,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि फोन की शुरुआती सेल में इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था।

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

Realme 12x आई-कैचिंग डिजाइन के साथ आता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट के साथ सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें सेंटर में पंचहोल कटआउट सेल्फी शूटर दिया गया है। यह फोन राउंड एजस के साथ बॉक्सी चेसिस ऑफर करता है। Moto G34 5G के डिजाइन की बात करें तो इसमें वीगन लैदर के साथ बैक पैनल दिया गया है। बैक में टेक्चर्ड फिनिश स्मार्टफोन को अच्छा लुक देता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश यूनिट दी गई है।

डिस्प्ले के मामले में दोनों में अंतर

Realme 12X स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, फोन की डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह 950 निट्स के आसपास है। इसके अलावा यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट पर चलती है। इसके अलावा अगर Moto G34 5G की डिस्प्ले की बात की जाए तो बता देते है कि ई फोन में एक 6.5-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है जो 720×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। फोन में 580 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले की पिक्सेल डेन्सिटी 269ppi है।

रियर कैमरा के मामले में दोनों में अंतर

Realme 12X स्मार्टफोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 2MP का ब्लैक एण्ड व्हाइट सेन्सर भी मिलता है। फोन मीम एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि इस फोन में आपको डुअल स्पीकर भी मिलते हैं, जो Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। फोन में डुअल-बैंड वाई फ़ाई, 5G और 4G सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा Moto G34 5G स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा भी मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इसके अलावा इस फोन में एक सिंगल LED फ्लैश मिलती है। सेल्फ़ी के लिए Moto G34 स्मार्टफोन में एक 16MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है।

बैटरी के मामले में दोनों में अंतर

Realme 12X स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की Wired Fast Charging के साथ आती है। इसके अलावा Moto Phone में भी एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह दोनों ही फोन 5G से लैस हैं।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group