अजब-गजब : भूखे छात्र ने मरी हुई बिल्ली का खाया कच्चा मांस, जाने वजह

0
271

अजब-गजब : केरल के कुट्टीपुरम बस अड्डे पर लोगों ने देखा कि एक युवक सीढ़ी पर मृत पड़ी बिल्ली का कच्चा मांस खा रहा है। उसे ऐसा करते देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पाया कि मरी हुई बिल्ली का मांस खाने वाले युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने पिछले चार पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। भूख के वजह से खाना न मिलने से वह मरी हुई बिल्ली का मांस खाने लगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको खाना खरीद कर दिया और उस युवक ने खाना खाया। उससे पूछने पर उसने बताया कि वह मूल रूप से असम के धुबरी जिले का रहने वाला है और असम के एक कालेज का छात्र है और कुछ दिनों पहले दिसंबर में वह ट्रेन में बैठकर केरल पहुंचा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने चेन्न में काम करने वाले अपने भाई को मोबाइल पुलिस को दिया। उससे संपर्क करने पर उसके बारे पूरी जानकारी पुलिस ने प्राप्त की और उसकी प्राथमिक मेडीकल जांच करा कर उसे एक अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि उसे किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं है उसके परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने पर उसे उनको सौैंप दिया जायेगा।