Friday, October 11, 2024
Homeट्रेंडिंगTata Tigor EV : खत्म हुआ इंतज़ार ! नए अवतार में लॉन्च...

Tata Tigor EV : खत्म हुआ इंतज़ार ! नए अवतार में लॉन्च हुई इंडिया की सबसे सस्ती धांसू इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स…

Tata Tigor EV : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Tata Tigor EV लॉन्च कर दी है। अब इसमें पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा ड्राइविंग रेंज और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। 2022 Tigor EV को चार वैरिएंट्स, XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux में बेचा जाएगा। जैसा कि नेक्सन ईवी प्राइम के साथ किया गया है, टाटा मोटर्स एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मौजूदा टिगोर ईवी मालिकों के लिए एक फ्री-ऑफ-कॉस्ट फीचर अपडेट पैक की पेशकश कर रही है।

कितनी है कीमत

नई Tata Tigor EV 2022 की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है।

वैरिएंट्स के आधार पर कीमत:
XE – 12,49,000 रुपये
XT – 12,99,000 रुपये
XZ+ – 13,49,000 रुपये
XZ+ LUX – 13,75,000 रुपये

Tata Tigor EV 1

मिलेंगे नए एडवांस फीचर्स

ग्राहक अपने वाहनों को मल्टी-मोड रीजनरेशन, iTPMS और टायर पंक्चर रिपेयर किट के साथ अपग्रेड करवा सकते हैं। इसके अलावा, मौजूदा XZ+ और XZ+ DT ग्राहक स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी अपग्रेड भी हासिल कर सकते हैं। 20 दिसंबर 2022 से टाटा मोटर्स के किसी भी अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाकर इस सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है

Tigor EV अब रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा, मल्टी-मोड रीजेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी- जेडकनेक्ट, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आईटीपीएमएस और टायर पंचर रिपेयर किट को पूरे रेंज में स्टैंडर्ड तौर पर पेश किया जाएगा।

Tata Tigor EV 5

इंटीरियर

कॉस्मेटिक अपग्रेड में एक नया मैग्नेटिक रेड कलर स्कीम शामिल है जो पहले से ही ICE (आईसीई) इंजन वाले टिगोर में पेश किया जा रहा है। इसके अलावा, इंटीरियर में अब लैदरेट अपहोल्स्ट्री और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

मोटर, बैटरी और रेंज

अपडेटेड टिगोर ईवी में एआरएआई-प्रमाणित 315 किमी के रेंज का दावा किया गया है। जबकि आउटगोइंग टिगोर ईवी में 306 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया था। रियल वर्ल्ड ड्राइविंग रेंज के मामले में कुछ मामूली सुधार मिलने की उम्मीद है। बैटरी पैक को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP67 रेट किया गया है और इसकी क्षमता 26 kWh है। Tigor EV का इलेक्ट्रिक मोटर 75 Ps का अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ईवी लीडर

टाटा मोटर्स इस समय भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट की लीडर है। उनके पास इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा लाइन-अप है। उनके पोर्टफोलियो में Tigor EV, Tiago EV, Nexon EV Prime और Nexon EV Max जैसी इलेक्ट्रिक कारें हैं। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, “ईवी उद्योग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है और यह भारतीय बाजार में लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group