Viral Video: अगर हमारे हौसले बुलंद होते हैं, तो हम बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी पार कर जाते हैं। हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स खड़ी चट्टान पर चढ़ रहा है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उस शख्स के पैर नहीं हैं। जी हां, ये सुनने में भले ही आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन इस वीडियो को देखकर आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा।
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दिपांशू काबरा ने अपनी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ ही वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आपको अपने सपनों का पीछा करने से कोई नहीं रोक सकता…’
देखें वायरल वीडियो
Nothing can stop you from chasing your dreams… pic.twitter.com/sUp4EkoW7Q
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 3, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स पूरी लगन और मेहनत के साथ कड़ी चट्टान पर चढ रहा है, जबकि उसके पैर भी नहीं है। इस वीडियो को देखकर सीखा जा सकता है कि मजबूत विल पावर वाले व्यक्ति के लिए कोई भी काम असंभव नहीं है। यह पूरी तरह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि, हम अपने जीवन और परिस्थितियों के बारे में क्या सोचते हैं। साथ ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्या कर सकते हैं। वीडियो को देखकर लोग इस व्यक्ति के साहस की खूब सराहना कर रहे हैं।