देश में अभी भी ठंड का दौर जारी है। पहाड़ों पर स्नोफॉल शुरू हो चुकी है। पर्यटक स्नोफॉल का आनंद लेने ऊंचे पहाड़ी इलाकों में जा रहे हैैं। स्नोफॉल के मौसम में देश का सबसे खूबसूरत नजारा यदि देखने को मिलता है तो वह है कश्मीर घाटी। कश्मीर घाटी के बारामूला में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है। इसी बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो जारी किया है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर लगता है कि निश्चित ही यह वीडियो भारत का नहीं बल्कि स्विटमजरलैैंड का होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। जो वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया है वह वाकई भारत का ही है। अश्विनी वैष्णव ने यह वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन बर्फीली वादियों से गुजर रही है। रेल की पटरियां पूरी तरह से बर्फ से ढंकी हुई है लेकिन इसी बर्फ के बीच से जब यह ट्रेन गुजरती दिखाई देती है तो बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। केंद्रीय रेल मंत्री अपने एक्स एकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट करते हुये लिखते हैैं कि- कश्मीर की वादियों में स्नोफॉल! बारामूला-बनिहाल सेक्शन। इस वीडियो में नजर आ रहा कैसे कश्मीर में सुरम्य बर्फ से ढकी घाटी से ट्रेन गुजर रही है। दरअसल रेल मंत्री ने जिस ट्रेन का वीडियो शेयर किया वो पोलर एक्सप्रेस का है। ये ट्रेन कश्मीर घाटी में बारामूला-बनिहाल खंड से होकर गुजरती है। अभी कश्मीर में ताजा बर्फबारी हो रही है। जिससे इस रेल रूट का पूरा इलाका बर्फ से ढक गया। इसी दौरान पोलर एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती नजर आ रही है। इस सीन को देखकर ऐसा लग रहा मानो ये वीडियो किसी फिल्म का है। लेकिन ऐसा नहीं है। ये रियलिटी है।
बारामूला-बनिहाल के बीच चलने वाली है ये ट्रेन
कश्मीर घाटी में बारामूला-बनिहाल खंड पर बर्फ के बीच से गुजरती ये यात्री ट्रेन लोगों के लिए लाइफ लाइन जैसी है। इसके परिचालन से लोगों को आवाजाही में बड़ी राहत मिलती है। इस समय श्रीनगर और कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में सर्दियों की पहली बर्फबारी हो रही, जिससे निवासी खुश हैं। मैदानी इलाकों में बर्फबारी बुधवार देर रात से शुरू हुई और अधिकांश स्थानों पर सुबह तक जारी रही। इस बर्फबारी से यहां आए पर्यटकों के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र से जुड़े स्थानीय लोगों को बेहद खुशी मिल रही।