Desi Jugaad: सोशल मीडिया पर आये दिन काफी सारे जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कई सारे वीडियो देख अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आपको हंसी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मिस्त्री ने देसी जुगाड़ से कुछ ऐसा अविष्कार कर डाला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। जिसे देखने के बाद आपकी हंसी निकल जाएगी। आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। मिस्त्री के देसी जुगाड़ का वीडियो सामने आने के बाद लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, यह वायरल वीडियो (Viral Video) एक राजमिस्त्री का है, जिसका काम करने का तरीका देखने के बाद आप यही कहेगा, ऐसा दिमाग आज तक किसी ने नहीं लगाया होगा। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मिस्त्री बड़े ही आराम से पटरे पर लेटकर काम कर रहा है,जैसे वह बेड पर सो रहा हो और कही का महाराजा हो।
यहां देखें, मिस्त्री का वायरल वीडियो
वीडियो को इंस्टाग्राम पर kemcho_gujrati नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. ऐसे में यूजर्स भी इस शख्स की खूब मौज ले रहे हैं और उसके जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं, ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे लोग काफी शेयर भी कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये सही तरीका है भाई, काम करने का। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इससे बेहतर जुगाड़ का वीडियो और कोई हो ही नहीं सकता। इस वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है।









