Sunday, September 24, 2023
Homeवायरल विडियोWildlife Video: फिल्मी स्टाइल में जहरीला सांप पक्षियों के अंडे खाने के...

Wildlife Video: फिल्मी स्टाइल में जहरीला सांप पक्षियों के अंडे खाने के लिए चढ़ने लगा पेड़ पर

Wildlife Video: जंगली जानवरों से जुड़े हुए वीडियो (Wildlife Video) हैं। इन्हें देखकर जहां डर भी लगता है, वहीं लोगों को ये रोमांचक भी लगते हैं। आज हम आपको किसी बड़े और खूंखार जानवर का नहीं बल्कि सांप का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर देखकर कोई भी डर सकता है। सांप इस पेड़ पर बिल्कुल फिल्मी एक्शन में चढ़ता नजर आ रहा है। कई बार ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें सांप अंडों के साथ-साथ पक्षी का भी शिकार कर लेता है।

इस जहरीले सांप का वीडियो वाकई में बहुत खतरनाक है। इसमें एक बड़ा सांप पेड़ पर चढ़ने के दौरान अपने पूरे शरीर को झकझोर देता है। सांप अपने पूरे शरीर से पेड़ को पूरी तरह से जकड़ कर ऊपर की तरफ बढ़ता है। वह पहले अपने सिर को ऊपर की तरह बढ़ाता है और फिर अपने शरीर के पिछले हिस्से को पेड़ से पूरी तरह लपेट लेता है। दरअसल इस पेड़ के ऊपर पक्षियों के कई अंडे होते हैं, उसे खाने के लिए सांप पेड़ पर चढ़ता है। वीडियो में यह पेड़ भी बहुत ऊंचा नजर आ रहा है, जिस पर तने नजर नहीं आ रहे हैं। अक्सर पक्षी जंगली जानवरों से अंडे को बचाने के लिए इतनी ऊंचाई पर रखते हैं।

वीडियो में एक विशाल और जहरीला सांप चोरी करते नजर आ रहा है। इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा ‘यह एक्सपीरियंस्ड चोर है‘। बता दें कि इससे पहले भी कई बार सांप के द्वारा पक्षियों के शिकार करने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments