सुपर कंप्यूटर से भी तेज है इस लड़की का दिमाग, वीडियो वायरल

0
776

वीडियो वायरल: आपने फिल्मों में तो तेज दिमाग चलाने वाले शख्स को बहुत बार देखा होगा। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची सचमुच में ऐसा कारनामा करती नजर आ रही है। जिस तरह से यह बच्ची मैथ्स के सवालों का जवाब दे रही है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया गया कि इस बच्ची का दिमाग सुपर कंप्यूटर के सभी तेज काम कर रहा है।

बच्ची जवाब सुनकर हो जाएंगे दंग

इस वीडियो में यह छोटी बच्ची जिस स्पीड में गणित का कैलकुलेशन कर रही है उसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। यूं तो सवाल संख्याओं को घटाने-बढ़ाने के हैं पर एक साथ कई संख्याएं हैं और बच्ची जिस उम्र की लग रही है, उसके लिए इतने जटिल प्रश्नों का इतनी जलदी उत्तर देना काफी हैरान करने वाला है। वो तुरंत ही उन सवालों का जवाब दे दे रही है और शख्स उसे सही बताया जा रहा है। वो जवाबों को बताने के लिए हवा में हाथ हिला रही है। बताया जा रहा है कि इसका दिमाग अमेरिका के सुपर कंप्यूटर से भी तेज कैलकुलेशन करता है। वीडियो में इस बच्ची से लगातार गणित के सवाल किए जाते हैं और यह बच्ची हाथ से फटाफट कैलकुलेशन कर जवाब दे देती है। इस बच्ची से जितने भी सवाल किए गए उसने सभी सवालों का सही जवाब दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह बच्ची किसी दूसरे देश की नहीं, बल्कि भारत की है। वीडियो के अंत में इस बच्ची से जल्दी-जल्दी में सवाल पूछा जाता है, जिसका वह भी तुरंत जवाब दे देती है। इससे गणित के ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे कैलकुलेटर से सॉल्व करने में भी समय लग जाएगा, लेकिन वह बच्ची सवाल खत्म होने के अगले ही पल सही जवाब दे देती है। इस वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक ने कहा- अद्भुत अकल्पनीय। एक ने कहा- मानवीय क्षमता का कोई ओर छोर नहीं। एक ने कहा कि लड़की ने अद्भुत और अकल्पनीय क्षमता का प्रदर्शन किया है। एक ने कहा कि ये वैदिक गणित की वजह से हुआ है। वहीं यूजर्स इस बच्ची की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।