Viral Video: अभी हाल में स्कूल एक ऐसा वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें कुछ स्कूली छात्रों ने तमन्ना भाटिया के गाने पर डांस कर रहे है। डांस देखने लायक है। स्कूल का ये डांस सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे ‘Vaa Nu Kavalaya’ गाने पर पर डांस कर रहे हैं। ये गाना ‘जेलर’ फिल्म का है जो सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी मूवी है। इस गाने में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रजनीकांत के साथ डांस करती दिख रही हैं। अब जब इतने फेमस हीरो और हिरोइन का गाना आए, तो बच्चे उसपर बिना नाचे कैसे रह सकते हैं।
वीडियो हो रहा है वायरल
बच्चे स्कूल के मैदान में खड़े हैं। उन्होंने नीले रंगी की शर्ट और भूरी पैंट पहनी है। सारे मिलकर कावालया गाने पर डांस कर रहे हैं। पर उनके बीच में एक बच्चा है जो सबके केंद्र में खड़ा है। वो डांस स्टेप्स को हूबहू कॉपी कर रहा है। उसके नाचने का तरीका बेहद आकर्षक है और बाकी बच्चे उसको कॉपी कर रहे हैं। इस वीडियो को 29 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। सबसे ज्यादा मजेदार बात ये है कि ये वीडियो तमन्ना भाटिया को भी इतना पसंद आया है कि उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे शेयर भी किया है।
सके साथ ही उन्होंने लिखा कि ये वीडियो इस गाने का सबसे बेस्ट वर्जन है। जेलर फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ये एक तमिल फिल्म है जिसे नेलसन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है और अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है जिसपर लोग इतना झूम रहे हैं।