Viral Video : सोशल मीडिया के इस दौर में कहीं पर कुछ भी घटना होती है तो वह वायरल हो ही जाती है। ऐसी ही चीजों के वायरल होने का ट्रैंड अब बेहद तेजी से बढ़ भी रहा है। रोजाना कोई न कोई ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। इन दिनों जो यह वीडियो वायरल हो रही है वो एक इंसान और बंदर की है। इस पूरे वीडियो में बंदर ने इस लड़की के साथ ऐसा सलूक कर दिया है।जिसे देखने के बाद सब लोग ही कह रहे हैं कि इसका तो मोये-मोये हो गया। आइए जानते हैं क्या है उस वायरल वीडियो में।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हम जब कहीं घूमने जाते हैं तो वहां खाने पीने की चीजें भी ले जाते हैं। अगर वहां कोई जानवर दिख जाए तो उसे भी वह चीज खिलाने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग ऐसा करते हुए वीडियो बनवा लेते हैं ताकि सोशल मीडिया पर डाल सके। लेकिन क्या हो जब आप वीडियो बनवा रहे हो और जानवर के मन में कुछ और ही प्लान हो। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बंदर को बिस्किट खिलाने की कोशिश कर रही। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है लड़की बिस्किट लेकर बंदरों के पास गई और एक-एक करके उसने तीन-चार बंदरों को बिस्किट ऑफर किए। पहले बंदर ने उसका बिस्किट नहीं लिया। दूसरे,तीसरे और चौथे बंदर ने बिस्किट हाथ में लेते सूंघते और फेंक देते हैं। लड़की बंदरों का यह रिएक्शन देखकर काफी हैरान थी। सोशल मीडिय पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।