Viral Video: रील बनाने के प्रति लोगों की दीवनगी ऐसी होती है कि लोग यह भी नहीं देखते है कि वह कहां, कैसे और कब रील बनाएं। बस रील बनानी है तो फिर वह कुछ नहीं सोचते। ऐसे रील बनाने वाले जुनूनी लोगों से कुछ लोगों को परेशानी होती है लेकिन रील बनाने वाले वीडियो वायरल करने और रील बनाने के शौक में कुछ भी कर गुजरते हैं। मेट्रो ट्रेन में बहस, झगड़े, डास और अन्य कई तरह के वीडियो आये दिन वायरल होते रहते हैं। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां भारतीय रेल के एक कोच में डांस करती नजर आ रही हैैं। रील बनाने के चक्कर में उन्होंने अपने आस पास बैठी सवारियों के बारे में कुछ नहीं सोचा। लड़कियोंं के इस ग्र्रुप ने पूरे कोच में हंगमा बरपा रखा था। यह लड़कियां ट्रेन के इस कोच में सिर्फ डांस ही नही बना रही हैं बल्कि यह करतलब दिखाने में भी पीछे नहीं रहीं। वीडियो में यह सब दिखाई दे रहा है कि वह डांस और करतब कर रही हैं तो साथ ही यह भी दिखाई दे रहा है कि कैसे एक अन्य लड़की जो सफेद टी शर्ट में है वह अपने चेहरे से अनकंफटेबल होने के एक्सप्रेशंस दे रही है। कुछ यात्रियों ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा है ट्रेन में ऐसे लोगों पर कार्रवाई करते हुए रेलवे को इस पर रोक लगानी चाहिए। यह वीडियो X हैंडल desi mojito से पोस्ट किया गया। जिसके कैप्शन में लिखा – इन छपरियों को देखकर उस लड़की के एक्सप्रेशन्स। इस ट्वीट को 12 लाख व्यूज और लगभग 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। जहां कुछ लोगों ने पूछा कि ट्रेन में ऐसी चीजें क्यों बढ़ रही हैं। कुछ ने इसे रील और व्हील टाइटल दे दिया। जबकि अन्य यूजर्स ने कहा कि रेलवे को ऐसे यात्रियों पर फाइन लगाना चाहिए। कुछ सेकेंड के इस वायरल रील में दिख रहा है कि इन लड़कियों के डांस के कुछ मूव्स लोगों के मनोरंजन करते दिख रहे हैं तो कुछ यात्रियों को परेशानी भी महसूस हो रही है। ये लड़कियां कभी कोच में इधर उधर भागती डांस करती दिखाई दे रही हैं तो कभी बर्थ डांस और करतब करती दिख रही हैैं।
Viral Video: चलती ट्रेन में लड़कियों ने दिखाए करतब, जमकर किया डांस…
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: