Viral Video: आज का दौर फैशन का है और हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखे, उसके ड्रेस की लोग तारीफ करें, उसकी ग्लोइंग स्किन का राज लोग उससे पूछे या उसके हेयर स्टाइल को लोग फोलो करे और कुल मिलाकर उसका लुक नया और हटके लगे। ऐसे में कुछ लोग अपनी जरूरतों को देसी जुगाड़ की मदद से पूरा करते हैं, तो कुछ कमाल की मशीन बना लेते हैं। अब किसी ने सोचा था कि बाजार में चोटी बनाने वाली मशीन भी मिलती होगी। तो अब हर बार हेयर स्टाइल के पार्लर जाने की जरूरत नहीं… इसलिए किसी ने चोटी बनाने वाली मशीन बना दी, जिसका कमाल देखकर जनता मंत्रमुग्ध रह गई।
सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसे तमाम वीडियो हैं जिन्हें आप हर साल देख लेते होंगे। कहने का मतलब है कि कुछ समय बाद पुराने क्लिप फिर से वायरल हो जाते हैं। हमें X पर एक ऐसा ही वीडियो मिला है, जो 2020 में वायरल हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक मशीन से चोटी बनाकर दिखाई जा रही है। और हां, वह भी एक तरह की चोटी नहीं, बल्कि कई तरह की। यही वजह है कि X यूजर्स तो इस मशनी का कमाल देखकर इम्प्रेस हो गए हैं। तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है।
इस क्लिप को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @HasnaZaruriHai नाम के यूजर ने 17 नवंबर को पोस्ट किया और लिखा – लो अब चोटी बनाने की मशीन भी आ गई। खबर लिखे जाने तक क्लिप को 63 हजार से अधिक व्यूज और लगभग एक हजार लाइक्स मिल चुके हैं। और हां, बहुत से यूजर्स इस मशीन का कारनामा देखने के बाद यूजर्स खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके। एक यूजर ने लिखा – अच्छी चीज है जिसे चोटी बनानी नहीं आती, उसके के लिए ये किसी अमृत से कम नहीं। दूसरे ने कहा – मजाक से हटकर सिंगल फादर के लिए बड़े काम की चीज है। वहीं अन्य यूजर्स ने लिखा – कहां मिलेगी यह मशीन। वैसे इस मशीन को लेकर आपके क्या ख्याल हैं कमेंट में बताइए।
यहां देखें चोटी बनाने वाली मशीन का वीडियो
लो अब चोटी बनाने की मशीन भी आ गई हे 😃😂😂😂😂 pic.twitter.com/EwOgDDZQJd
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 17, 2023