Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। एक व्यक्ति बिना समय गंवाए गोली की रफ्तार से बच्चों को गोद में उठाकर पीछे खींच लेते हैं कार से कुचलने से बचा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लोग फेमस होने के लिए ऐसे वीडियो बनाकर डाल देते हैं। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो किसी अन्य तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। जैसे किसी सीसीटीवी द्वारा या किसी अन्य माध्यम से। इन दोनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पिता ने अपने बच्चों को कार से कुचलने से बचा लिया है। सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो को खूब सराह रहे हैं लोग
Superhero Dad
— Family Moments (@Family_viralvid) July 30, 2023
Credit: Viralhog pic.twitter.com/qRmUDFwSlk
वीडियो में एक शख्स अपनी बाइक में लॉक खोल रहा होता है। इतनी में जैसे ही वह पीछे मुड़कर देखता है। एक तेज रफ्तार कार आ रही होती है। जो कि उसके बच्चों के सामने से गुजरने वाली होती है। बच्चों के पिता बिना एक सेकंड गंवाए गोली की रफ्तार से बच्चों को गोद में उठाकर पीछे खींच लेते हैं। बच्चों की जान बाल बाल बच जाती है। अगर बच्चों के पिता ने एक सेकंड भी देरी की होती तो शायद दोनों ही बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 20000 के करीब बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब सराह रहे हैं।इसके साथ ही बच्चों के पिता की खूब तारीफ भी की जा रही है एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘उसने सिर्फ एक सेकंड लिया एक्शन में आने के लिए।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘हे भगवान दो छोटे बच्चों के सुपर हीरो पापा, भगवान का शुक्रिया इन्हें ऐसे पापा मिले।’ एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा ‘वास्तव में बच्चों के लिए यह सच्चे सुपर हीरो है।’