Viral Video: म्यूजिशियन का गजब का जुगाड़ देख हैरान हुए लोग, देखें वायरल वीडियो

0
615

Viral Video: म्यूजिशियन का गजब का जुगाड़ देख हैरान हुए लोग म्यूजिक बैंड में अलग-अलग आर्टिस्ट को देखकर बहुत मजा आता है किसी की नजर गिटारिस्ट पर होती है, कोई ड्रमर को झूमते देखना पसंद करता है वहीं, कुछ लोग पियानो बजा रहे आर्टिस्ट के धुन पर गुनगुना लेते हैं। कुल मिलाकर बैंड को परफॉर्म करते बेहद मजेदार अनुभव होता है पर यह जुगाड़ का वीडियो काफी अलग है जिसने सोशल मीडिया पर अलग ही धूम मचा रखी है जिसे देख लोग हैरान हो गए थे। वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदे का टैलेंट देखते बन रहा है। वो अपनी पीठ पर ड्रम का पूरा सेट लगाकर, जुगाड़ से उसे बजाते दिख रहा है। खास बात ये है कि ड्रम को ऐसे सेट किया गया है कि पैरों के मूवमेंट से भी परफेक्ट बीट निकल सके।

म्यूजिक बैंड में अलग-अलग आर्टिस्ट को देखकर बहुत मजा आता है। किसी की नजर गिटारिस्ट पर होती है, कोई ड्रमर को झूमते देखना पसंद करता है। वहीं, कुछ लोग पियानो बजा रहे आर्टिस्ट के धुन पर गुनगुना लेते हैं। कुल मिलाकर बैंड को परफॉर्म करते बेहद मजेदार अनुभव होता है। लेकिन… अगर कभी ऐसा हो कि आपको एक ही म्यूजिशियन ड्रम, गिटार बजाकर एंटरटेन कर दे। साथ ही आपके लिए सुरीली आवाज में गाना भी गा दे तो… यकीनन मजा दोगुना हो जाएगा। आपने आज तक कई जुगाड़ के वीडियो देखे होंगे पर यह जुगाड़ का वीडियो देख आप भी चका चौंद रह जाओगे जिसमे बन्दे ने अपने पीठ पर ही पूरा ड्रम सेट अप लगा लिया है जिसकी सुरीली आवाज सुन हर कोई हो जाता है दीवाना आप इस वीडियो को देख अंदाजा लगा सकते है।

एक्स (X) पर स्किल्स (@finetraitt) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- फुली लोडेड म्यूजीशियन। महज 56 सेकंड के क्लिप में आपको बंदे का टैलेंट देखते बन रहा है। म्यूजिक को समझने वाले इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये काम कितना मुश्किल है। एक-एक इंस्ट्रूमेंट को सीखने में कितनी मेहनत लगती है? फिर इस शख्स का तो कोई जवाब नहीं। क्योंकि इसने न सिर्फ भारी भरकम ड्रम को पीठ पर फिट कर रखा है। बल्कि अपने पैर का इस्तेमाल कर उसे बजा भी रहा है। यही नहीं वो गिटार बजाते हुए गाना भी गा रहा है। एक साथ इतना सब कुछ कर पाना सबके बस की बात नहीं।

लोग बंदे के जुगाड़ और स्किल से काफी इंप्रेस हुए। यूजर्स ने बंदे का टैलेंट पर लिखा- क्या बात है, इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। दूसरे ने कहा- ये भाई, तो पैकेज है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा टैलेंट सबके पास होना चाहिए।