Viral Video: सोशल मीडिया पर आये दिन काफी सारे वीडियो वायरल होते रहते है। जिसमे कई सारे वीडियो देख अपनी आँखों पर यकीन नहीं होता है और कुछ वीडियो ऐसे होते है जिसे देख आपको हंसी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि चलते-चलते महिला अचानक मूर्ति बन जाती है।
दरअसल, यह वायरल वीडियो (Viral Video) एक महिला का है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला सड़क किनारे चल रही है और अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही है. चलते-चलते पता वहीं उसके साथ क्या होता है कि वो अचानक से रुक जाती है. उसके शरीर में हरकत भी बंद हो जाती है. वो एकदम मूर्ति की तरह एक ही जगह पर खड़ हो जाती है. लोगों का कहना है कि इस दौरान काफी हवाएं भी चल रही थीं लेकिन महिला के बाल भी नही हिल रहे थे. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि महिला दोबारा रिलीज हो जाती है और तेज गति से चलने लगती है. वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरानी में पड़ा हुआ है.
यहां देखें, महिला का वायरल वीडियो
Internet Attempts To Get To Bottom Of Viral Video In Which Woman Appears Literally Frozen In Time pic.twitter.com/0i8y9oqol6
— Know Your Meme (@knowyourmeme) July 17, 2023
इस अनोखे वीडियो @knowyourmeme नाम के ट्विटरअकाउंट पर शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, “इंटरनेट उस वायरल वीडियो की तह तक जाने का प्रयास कर रहा है जिसमें महिला सचमुच समय के साथ रुकी हुई दिखाई दे रही है.” वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘स्टैच्यू स्टैच्यू खेल रही होगी.’ एक और यूजर लिखते हैं, ‘कुछ भी विचित्र चीज को देख हम फ्रीज हो जाते हैं. तो इसमें क्या है.’ तीसरे यूजर का कहना है कि ये सिर्फ कैमरे का ट्रिक है. इस वीडियो पर इसी तरह के अलग-अलग रिएक्शन लगातार आ रहे हैं. वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं