Saturday, December 2, 2023
Homeवायरल विडियोजोमैटो: सुपरबाइक से फूड डिलीवर करने निकली ये सुंदर लड़की, देखकर थम...

जोमैटो: सुपरबाइक से फूड डिलीवर करने निकली ये सुंदर लड़की, देखकर थम गई लोगों की नजरें

इंदौर: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जोमैटो डिलीवरी गर्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जोमैटो की टीशर्ट पहनकर बाइक चलाती हुई नजर आ रही है। लड़की को जोमैटो की डिलीवरी गर्ल कहा जा रहा है, क्योंकि वह अपने साथ जोमैटो का बैग भी लेकर बैठी है, जिसमें लोगों के फूड ऑर्डर्स को रखकर उनके घर तक सेफली पहुंचाया जाता है सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर के विजय नगर इलाके का है। यहां सुपर बाइक से जोमैटो की डिलीवरी गर्ल जा रही है। डिलीवरी गर्ल काफी स्टाइलिश है। इंदौर की जिन इलाकों से वह गुजरी लोगों की नजरें थम जा रही थी। कहा जा रहा है कि जोमैटो ने कैंपेन के लिए इस डिलीवरी गर्ल को उतारा है।

यूजर ने किया इस वीडियो को शेयर

सोशल मीडिया एक्स पर राजीव मेहता नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि इंदौर जोमैटो के मार्केटिंग हेड का ये आइडिया था। उन्होंने सुबह एक घंटे और शाम को घंटे के लिए खाली जोमैटो बैग के साथ गाड़ी चलाने के लिए एक मॉडल को काम पर रखा है। हालांकि यह मॉडल कौन है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर्स ने इसे मार्केटिंग स्टंट बताया है। उसने दावा किया है कि जोमैटो कंपनी ने एक कैंपेन के तहत एक महिला मॉडल को हायर किया है। इस मॉडल का काम केवल दिन में दो बार यानी सुबह और शाम को एक-एक घंटा खाली जोमैटो बैग के साथ बाइक चलाना है। ऐसा करने का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस उम्मीद के साथ जोमैटो से खाना ऑर्डर करें कि पार्सल ये मॉडल घर पर डिलीवर करके जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments