फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में ग्रेसफुल लुक पाने के लिए फॉलो करें ये बेसिक टिप्स

0
367

पर्ल जूलरी
फ्लोरल प्रिंट आउटफिट्स के साथ पर्ल जूलरी काफी अच्छी लगती है। आप चोकर नेकलेस, हैंगिंग नेकलेस जैसे ऑप्शन ट्राई कर सकते हैं। ऑनलाइन स्टोर या लोकल मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

हेयर बन
आपको अगर ग्रेसफुल लुक चाहिए, तो आप बालों को स्ट्रेट या कर्ल लगाने की जगह हेयर बन बनाना चाहिए। इस हेयर बन पर गुलाब का फूल लगा लें। आप लुक काफी डिफरेंट लगेगा।

ब्राइडल दुपट्टा
वैसे, तो हर एक मैरिड वुमन के पास शादी की चुन्नी होती ही है, जो हर त्योहार या ट्रेडिशनल फंक्शन में ओढ़ी जाती है। आपका ब्राइडल दुपट्टा फ्लोरल प्रिंट आउटफिट के साथ बहुत ही प्यारा लगेगा।

फ्लोरल प्रिंट चोली/ब्लाउज
आप अगर लहंगा-चोली पहन रहे हैं या फिर ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो आप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज के साथ वेलवेट या सिल्क साड़ी को टीमअप कर सकते हैं।

एथनिक श्रग
फ्लोरल प्रिंट साड़ी या फिर कुर्ते के साथ लॉन्ग श्रग भी काफी डिफरेंट लुक देगा। याद रखें कि फ्लोरल प्रिंट आउटफिट के साथ आपका श्रग सॉलिड कलर ही होना चाहिए, जिससे कि आपका लुक ज्यादा इम्प्रेसिव लगे।