पैंट स्टाइल साड़ी – साड़ियां तो ट्रेडिशनल वेयर्स की लिस्ट में टॉप पर रहती हैं लेकिन वही नॉर्मल साड़ी में अलग नजर आना थोड़ा मुश्किल है, तो इसके लिए आपको साड़ी कैरी करने के स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पड़ेगा। जिसमें पैंट स्टाइल साड़ी चला सकती है अपना मैजिक। इस स्टाइल को आप नॉर्मल साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
स्कर्ट- टॉप/ शर्ट – शिल्पा शेट्टी के इस लुक को भी आप अपने नवरात्र के आउटफिट में शामिल कर सकती हैं। स्कर्ट के साथ आप टॉप या शर्ट को टीमअप करें। क्योंकि मौसम में हल्की ठंडक होने लगी है तो कंफर्ट और स्टाइल दोनों ही लिहाज से बेस्ट रहेंगे फुल स्लीव या 3/4 स्लीव वाले शर्ट या टॉप।
प्लाजो-टॉप के साथ जैकेट – इंडो-वेस्टर्न इस लुक में आप नजर आएंगी सबसे अलग और स्टाइलिश। आप चाहे तो ब्लाउज़ और प्लाजो मैचिंग भी चुन सकती हैं या फिर कॉन्ट्रास्ट में भी। बस ध्यान रखें जैकेट आपके टॉप या बॉटम से मैच करता हुआ होना चाहिए वरना लुक थोड़ा अजीब लगेगा। एक्सेसरीज़ में चोकर या फिर लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी कर अपने लुक को पूरा करें।
कुर्ती-प्लाजो – बेशक ये कुछ नया ऑप्शन नहीं है लेकिन आप प्रिंट और फैब्रिक में एक्सपेरिमेंट कर जरूर इससे अलग लुक पा सकती हैं। कॉलर वाली शिफॉन या जॉर्जेट पेप्लम स्टाइल कुर्ती को प्लाजो के साथ पेयर करें और फिर देखें जलवा। लुक को थोड़ा और स्टाइलिश बनाने के लिए आप कुर्ती पर बेल्ट भी लगा सकती हैं।
कॉफ्तान – बांधनी या लहरिया प्रिंट कॉफ्तान को भी आप अपने नवरात्र आउटफिट में काउंट कर सकती हैं। बेल्ट के साथ इन्हें पहनें जो आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाएंगे।
लहंगा ब्लाउज़ – नवरात्र सेलिब्रेशन में आप लहंगा-ब्लाउज़ भी कैरी कर सकती हैं। हॉल्टर, पेप्लम, ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर या बोट नेक वाली चोली के साथ लहंगा पहनें। इसके साथ दुपट्टा कैरी करें ।
शरारा – स्टालिश आउटफिट में शरारा भी बेहतरीन ऑप्शन है कैरी करने के लिए। जो स्टाइलिश ही नहीं, कंफर्ट के मामले में भी है बेस्ट। शॉर्ट या लॉन्ग दोनों ही तरह की कुर्ती को आप शरारा के साथ कैरी कर सकती हैं ।
गाउन – गाउन भी इंडो-वेस्टर्न ड्रेस है,इसे भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकती हैं।
वन शोल्डर टॉप विद वाइड लेग पैंट्स – वाइड लेग पैंट्स के साथ इस तरह का लूज वन शोल्डर टॉप कैरी करके भी आप सेलिब्रेशन पार्टी में नजर आ सकती हैं।