Skin Care Tips : पोषक तत्वों से भरपूर पनीर का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. वहीं पनीर को प्रोटीन का भी बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसके चलते कई लोग डेली डाइट में पनीर खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप त्वचा पर पनीर लगाने के फायदे जानते हैं. जी हां स्किन केयर में कुछ खास तरीकों से पनीर का इस्तेमाल करके आप कई बेहतरीन फायदे हासिल कर सकते हैं.
पनीर को त्वचा का बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है. वहीं स्किन केयर में पनीर का इस्तेमाल पूरी तरह से साइड इफेक्ट फ्री होता है. ऐसे में पनीर का फेस पैक लगाना आपकी त्वचा का ग्लोइंग सीक्रेट साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं त्वचा पर पनीर का इस्तेमाल करने के तरीके और इसे लगाने के कुछ अनोखे फायदों के बारे में.
पनीर फेसपैक बनाने के लिए सामग्री
- 1-2 टुकड़ा पनीर
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 चम्मच शहद
- 2 विटामिन ई कैप्सूल
पनीर फेसपैक बनाने की विधि
इस पैक को बनाना सबसे आसान है। इसके लिए आपको बस एक कटोरे में पनीर के टुकड़े लेने हैं। इसमें नींबू का रस, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर सभी चीजों का पेस्ट बना लेना है। बस आपका पनीर फेसपैक तैयार है।
पनीर फेसपैक लगाने का सही तरीका
पनीर के फेसपैक को लगाने के लिए आपको सबसे पहले चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए। इसके बाद पनीर फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। लगभग 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगे रहने दें। 15 मिनट के बाद इसे धो लें। हफ्ते मे कम से कम दो बार इसका इस्तेमाल करें
पनीर फेसपैक के फायदे
अगर आप पनीर से बने फेसपैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करेंगे तो त्वचा की झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम होने लगती हैं। इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन भी खत्म होगा।