Beauty Tips : सौंफ एक ऐसा मसाला है जोकि आपको हर भारतीय किचन में आसानी से देखने को मिल जाता है. आमतौर पर सौंफ की मदद से अचार या चटनी बनाकर खाई जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं सौंफ की मदद से आपकी स्किन को ढेरों लाभ प्राप्त होते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए सौंफ फेस पैक लेकर आए हैं. सौंफ में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स और पिग्मेंटेशन को दूर करते हैं. वहीं सौंफ फेस पैक को दही की मदद से तैयार किया जाता है. दही में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जोकि दाग-धब्बों और पिंपल्स को रिमूव करने में मदद करता है. इसलिए इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको बेदाग और निखरी त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं
सौंफ फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
- सौंफ का पाउडर 1 चम्मच
- दही 1-2 चम्मच
सौंफ फेस पैक कैसे बनाएं?
- सौंफ फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
- फिर आप इसमें 1 चम्मच सौंफ पाउडर और 1-2 चम्मच दही डालें.
- इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
- अब आपका सौंफ फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है.
कैसे इस्तेमाल करें सौंफ फेस पैक?
- सौंफ फेस पैक को लगाने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें.
- फिर आप इसको अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें.
- इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब आधे घंटे लगाकर छोड़ दें.
- फिर आप इसको ताजे पानी से धोकर साफ कर लें.
- इससे आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं.
- साथ ही इससे आपको बेदाग और निखरी हुई त्वचा प्राप्त होती है.