Friday, December 1, 2023
Homeनारी विशेषBEAUTY TIPS: कितने दिनों में कराना चाहिए फेशियल, जानें एक्सपर्ट्स से

BEAUTY TIPS: कितने दिनों में कराना चाहिए फेशियल, जानें एक्सपर्ट्स से

BEAUTY TIPS: फेस वॉश चेहरे की गंदगी को पूरी तरह से हटा नहीं पाते हैं जिसके कारण स्किन डल-डल सी नजर आती है। इसलिए स्किन को हेल्दी और मुलायम बनाए रखने के लिए फेशियल करवाना अच्छा होता है। क्योंकि इससे त्वचा की डीप क्लीजिंग होने के साथ टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग भी हो जाती है। इसके अलावा आपकी त्वचा में कसाव आने के साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। जिससे आपकी त्वचा हेल्दी बनी रहती है। यही वजह है कि स्किन एक्सपर्ट भी आपको फेशियल करवाने की सलाह देता है। त्वचा को स्वस्थ और मुलायम बनाए रखने के लिए फेशियल करवाना जरूरी है। लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि हमें कितने दिनों के बाद फेशियल करवाना चाहिए। फेशियल की मदद से हमारा फेस डीप क्लीन होता है। जिससे स्किन अधिक हेल्दी और ग्लोइंग बन जाती है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि हमें एक महीने में कितनी बार फेशियल करवाना चाहिए।

फेशियल के जरिए पोर्स को साफ और डेड स्किन को रिमूव किया जाता है। इसके अलावा यह ब्लेकहेड्स और वाइटहेड्स को भी हटाने का काम करता है। इसलिए जब महीने में दो बार फेशियल करवाया जाता है तो स्किन को डैमेज करने वाली चीजें हट जाती हैं। जिससे आपकी स्किन पहले से अधिक ग्लोइंग और हेल्दी हो जाती है। यही वजह है कि स्किन एक्सपर्ट भी आपको फेशियल करवाने की सलाह देता है। आमतौर पर महीने में एक या दो बार महिलाएं फेशियल करवाती हैं। लेकिन आपको बता दें कि यदि हर 15 दिन के अंतर पर एक बार फेशियल करवाया जाए तो इससे आपकी स्किन को ज्यादा फायदा मिलेगा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

हाल ही में डर्मेटोलॉजिस्ट एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि कितनी बार फेशियल करवाना चाहिए। हालांकि इसको लेकर कोई रूल सेट नहीं है। उन्होंने ने बताया कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो महीने में 2 बार फेशियल करवाने से स्किन को हाइड्रेशन और चेहरे को प्लम्प लुक देने में मदद करता है।

कैसे होता है फेशियल

  • सबसे पहले चेहरे को क्लेन्जर से साफ किया जाता है।
  • इसके बाद स्क्रब का यूज कर स्किन एक्सफॉलिएट की जाती है।
  • फिर फेस की टैनिंग को हटाने के लिए मास्क लगाया जाता है। यह फेस पर 10 से 15 मिनट के लिए रखा जाता है।
  • फेशियल के लिए खास क्रीम्स से चेहरे की मसाज की जाती है। यह मसाज करीब 20 से 30 मिनट तक की जाती है।
  • फिर फेस को क्लीन करने के बाद फेस पैक अप्लाई किया जाता है। यह फेस पैक 15 से 20 मिनट लगाया जाता है।
  • सबसे लास्ट स्टेप में फेस को क्लीन कर फेस क्रीम और सनस्क्रीम लगाया जाता है।

घर पर ऐसे करें फेशियल

  • पहले जेंटल फेस वॉश से चेहरे को साफ करें।
  • फिर स्क्रब से करीब 5 मिनट तक फेस की स्क्रबिंग करें।
  • इसके बाद फेस स्टीम लें। ताकि बाद में जो भी क्रीम्स यूज की जाएं वह अच्छे से स्किम में एब्जॉर्व हो सकें।
  • अब चेहरे पर मॉइस्चराइजर से 10 मिनट तक मसाज करें।
  • फिर चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए फेस पैक अप्लाई करें।
  • फेस को हल्के गुनगुने पानी से साफ करने के बाद क्रीम लगाएं।
  • क्रीम की जगह पर अगर आप चाहें तो बादाम का तेल या आपकी स्किन को सूट करने वाला कोई एसेंशियल तेल भी अप्लाई कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments