Saturday, July 27, 2024
Homeनारी विशेषफ्लोरल ड्रेसेज़ कैरी करते वक्त न करें ये गलतियां.....

फ्लोरल ड्रेसेज़ कैरी करते वक्त न करें ये गलतियां…..

फ्लोरल प्रिंट्स वाले आउटफिट्स न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं बल्कि इन्हें पहनने से पहले मौका देखने की भी कई बार जरूरत नहीं होती। डे आउटिंग से लेकर ऑफिस, डिनर डेट जैसे और भी दूसरे ओकेज़न पर इन्हें बिंदास होकर कैरी किया जा सकता है। लेकिन अगर आप फ्लोरल ड्रेस में स्टाइलिश नजर आना चाहती, तो इन बातों का रखें खास ख्याल।

– नी लेंथ कॉलर नेक विंटेज फ्लोरल ड्रेस को आप पार्ट से लेकर ऑफिस और आउटिंग तक पहन सकती हैं। इसे ब्राउन बूट्स के साथ कैरी करें। मिनिमल जूलरी जैसे गले में लॉन्ग रोज़ गोल्डन चेन, हाथों में रोज़ गोल्ड ब्रेसलेट और कानों में भी रोज़ गोल्ड स्टड्स पहनें। घढ़ी भी इसी कलर या ब्लैक स्ट्रैप वाली पहनें। चेहरे पर नेचुरल मेकअप रखें और बालों को बीच वेव्स स्टाइल करें।

– रैप फ्लोरल ड्रेस को आप मूवी, दोस्तों के साथ बाहर लंच या डे आउटिंग पर पहनें। वैसे तो फ्लोरल ड्रेस अपने आप में कंप्लीट होती है, इसलिए इसके साथ कम ही एक्सेसरीज कैरी की जाती है। तो आप रैप ड्रेस के साथ चोकर, हूप्स, बूट्स या कैनवस शूज पहनें। जो लुक को पूरा कंप्लीट कर देगा।

– फुल लेंथ लेयर्ड फ्रिल फ्लोरल ड्रेस एवरग्रीन होती है। इस पर बटरफ्लाई स्लीव्स खूबसूरत लुक देती है। ऐसी ड्रेस को आप डे आउटिंग या फिर बीच हॉलीडे पर पहनें। अगर आप इस तरह की ड्रेस पहनकर डे आउटिंग पर जा रहे हैं, तो बालों को नेचुरल र्ल दें। मिनिमल मेकअप, स्ट्रैप फ्लैट्स या फिर हील्स पहनें। जूलरी कैरी करने की जरूरत नहीं।

– ऑफ व्हाइट कलर की छोटी फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस आपको स्लीम लुक देती है। वहीं थाई हाई स्लीट इस लुक को खास भी बना देगी। इस विंटेज फ्लोरल ड्रेस को आप हॉलिडे पर कैरी कर सकती है। इस ड्रेस के साथ बूट्स कैरी करें। नेकलाइन फ्री छोड़ें, मिनिमल जूलरी कैरी करें। बालों को खुला रखें।

– हॉल्टर नेक फ्लोरल ड्रेस समर हॉलिडे के लिए परफेक्ट रहती हैं। हॉलिडे के दौरान इस तरह की ड्रेस के साथ फ्लैट्स पहनें। बन बनाएं और ब्रेसलेट पहनें।

– वन शोल्डर फ्लोरल ड्रेस आपको भीड़ से अलग दिखाती है। बालों को स्ट्रेट रखें और ओवरसाइज हूप्स पहनें।

– अंडर लाइन नी लेंथ फ्लोरल ड्रेस फॉर्मल पार्टी के लिए बेस्ट है। बालों को स्ट्रेट रखें।

फ्लोरल ड्रेसेज अपने आप में कंप्लीट होती है। फ्लोरल प्रिंट्स इतने विजिबल होते हैं कि उनके सामने हर एक्सेसरीज फीकी है। इस वजह से विंटेज फ्लोरल ड्रेसेज के साथ कुछ चीज़ें कैरी न करें।

– हैवी जूलरी अवॉयड करें।

– बोल्ड मेकअप न करें।

– बड़े प्रिंट्स की लेयर कैरी न करें।

– फ्लोरल प्रिंट के बस कलर से डार्क रंग की एक्सेसरीज अवॉयड करें।

– फ्लोरल ड्रेस के साथ हेयर एक्सेसरीज अवॉयड करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments