Fashion Tips: क समय था जब लोग शॉपिंग के लिए बाजार जाते थे। कपड़े को ट्राई करके, उसकी क्वालिटी देखकर ही कपड़े खरीदते थे। पर अब समय बदल गया है। आजकल ऑनलाइन का जमाना है। हर चीज ऑनलाइन ही बिक रही है चाहे खाना हो या कपड़े। ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बेहद ज्यादा बढ़ गया है। क्लिक करके मनचाही चीजे खरीदें और घर पर सामान आ जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग इतनी भी आसान नहीं होती है, जितनी हमें लगती है। खासतौर पर बात जब कपड़े खरीदने की आती है। इन कपड़ों में शर्ट शामिल है। शर्ट फॉर्मल से लेकर एथनिक लुक के लिए एकदम बेस्ट है। अगर आप ऑनलाइन शर्ट खरीद रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप अपने लिए एकदम परफेक्ट शर्ट खरीद पाएं। तो आइए देर ना करते हुए आपको भी ऑनलाइन शर्ट खरीदते वक्त ध्यान रखने वाली बातों के बारे में बताते हैं।
चुनें शर्ट का स्टाइल
शर्ट का स्टाइल बेहद मायने रखता है। यानी आपको पता होना चाहिए कि आप पर किस तरीके का कॉलर और स्लीव्स सूट करेंगी। शर्ट के कलर के अलावा ये चीजें बेहद मायने रखती हैं। इसलिए आपको शर्ट के स्टाइल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अच्छे से जूम करके देखें, ताकि आपको पता चल जाए कि यह शर्ट कैसी है।
फैब्रिक पर दें ध्यान
ऑनलाइन शर्ट खरीदते वक्त उसके फैब्रिक के बारे में जरूर पढ़ लें। कई बार लोग बिना पढ़े ऑर्डर कर देते हैं और शर्ट का कपड़ा अच्छा नहीं निकलता। मौसम के हिसाब से ही शर्ट का फैब्रिक चुनें।
पसंद के हिसाब से चुनें रंग
शर्ट का रंग अपनी पसंद के साथ-साथ अपनी स्किन टोन के हिसाब से भी चुनें। रंग चुनते वक्त खास ध्यान दें क्योंकि अक्सर ये देखा जाता है कि ऑनलाइन जो रंग जैसा दिख रहा है वो असल में वैसा नहीं होता।
पैटर्न पर जरूर दें ध्यान
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको ये पता होना चाहिए कि आपके बॉडी टाइप पर किस तरह के पैर्टन अच्छे लगते हैं। अगर आप शर्ट के पैटर्न पर ध्यान नहीं देंगे तो हो सकता है कि आपका पूरा लुक ही खराह हो जाए।