Fashion Tips: जून का महीना चल रहा है। भयानक गर्मी और धूप से हर कोई परेशान है। लोग घर से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। पर, जब किसी काम से बाहर निकलना पड़ रहा है तो वो पूरी तरह से खुद को कवर करके ही निकल रहा है। दोपहर के वक्त चल रही धूल भरी आंधी से आंखों को बचाने के लिए लोग चश्मा पहनते हैं। इन दिनों कई तरह के चश्मे बाजार में मिलते हैं। जिसे खरीदते वक्त लोग जरा भी सोचते नहीं हैं। उन्हें जो चश्मा अच्छा लगता है वो वही चुन लेते हैं। जबकि चश्मे का चयन हमेशा चेहरे के शेप के हिसाब से ही करना चाहिए।
अगर आप अपने चेहरे के हिसाब से चश्मे का चयन करेंगे तो ये आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना देगा। कई बार ऐसा होता है कि लोगों को ये पता नहीं उनके ऊपर किस तरह के चश्मे अच्छे लगते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने चेहरे के अनुसार सही प्रकार का चश्मा चुन सकते हैं।ताकि आप भी अपने चेहरे के हिसाब से चश्मे का चयन करके अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकते हैं।
चौकोर चेहरा
अगर आपका चेहरा चौकोर है तो आप पर गोल, ओवल या कैट आई वाला चश्मा ज्यादा अच्छा लगता है। अगर आप अपना चेहरा लंबा लगाना चाहते हैं तो नैरो फ्रेम स्टाइल के चश्मे को कैरी कर सकते हैं। इस फ्रेम की गहराई उसकी चौड़ाई से ज्यादा होती है। अगर आप रैक्टेंगुलर शेप का चश्मा पहनेंगे तो आपका चेहरा अजीब लगेगा।
गोल चेहरा
अगर आपका चेहरा गोल है तो आप एंगल्ड चश्मा पहन सकते हैं। अगर आप अपने गोल चेहरे को लंबा दिखाना चाहते हैं तो एंगुलर नैरो आईग्लास फ्रेम खरीदना चाहिए। इसके साथ ही गोल चेहरे वालों पर कैट आई वाला चश्मा भी काफी अच्छा लगता है।
अंडाकार चेहरा
अगर आपका चेहरा अंडाकार है तो आप वॉलनट शेप फ्रेम कैरी कर सकते हैं। ये आपके चेहरे को लंबा दिखाने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अंडाकार चेहरे पर चौड़े चश्मे ही बेस्ट लगते हैं।
डायमंड शेप
अगर आपका चेहरा डायमंड आकार का है तो रेक्टेंगुलर शेप के चश्मे परफेक्ट लगेंगे। ऐसी शेप वाले लोग कैट आई वाला चश्मा गलती से भी ना पहनें। ये देखने में अजीब लगता है।