Fashion Tips : गर्मियों का सीजन जैसे ही शुरू होता है, लोग तपतपाती हुई धूप और समय -समय पर आने वाले पसीने से परेशान हो जाते हैं.ऐसे में इस गर्मी के सीजन में हम ऐसे कपड़े पहना पसंद करते हैं जिसमें हमे गर्मी भी ना लगे और फैशनेबल भी लगे, सर्दी के मौसम में तो हर कोई स्टाइलिश दिख जाता है, पर जब बात आती है गर्मियों के मौसम की तो आउटफिट के बारे में काफी सोचना पड़ता है। खासकर ये परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब गर्मियों में कहीं पार्टी आयोजित की जाती है। पार्टी के हिसाब से लड़कियां काफी अलग-अलग तरीके के आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं। सर्दियों में तो हर तरीके के आउटफिट चल जाते हैं, पर गर्मियों में आउटफिट चयन करने के लिए रंग और फैब्रिक दोनों के ही बारे में सोचना पड़ता है।
लड़कियों की इसी परेशानी को देखते हुए हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिश पार्टी ड्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप गर्मियों की पार्टी में पहन सकती हैं। अगर आप ऐसी ड्रेसेस को अपने आउटफिट कलेक्शन में शामिल कर लेंगी तो आपको पार्टी में जाते वक्त ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस
गर्मियों के हिसाब से ये रंग काफी परफेक्ट है। इसे कैरी करके आपको ज्यादा गर्मी नहीं लगेगी। ऐसी शॉर्ट ड्रेस पार्टी में आपको हॉट लुक भी देगी।
डेनिम शॉर्ट्स
इस तरह के डेनिम शॉर्ट्स देखने में काफी स्टाइलिश लगते है। आप चाहें तो क्रॉप टॉप के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। ये पार्टी के लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है।
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस
किसी भी मौसम में पार्टी के लिए ब्लैक रंग सबसे बेस्ट माना जाता है। आप चाहें तो फुल स्लीव वाली ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ये देखने में बेहद स्टाइलिश लगती है।
ऑरेंज मिडी
इस तरह की ड्रेस में लड़कियां काफी कंफर्टेबल रहती हैं। अगर आप दिन की पार्टी में जा रही हैं तो ये ड्रेस पहन कर जलवा बिखेर सकती हैं।
ड्रेस के साथ कैरी करें ब्लेजर
अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो शॉर्ट ड्रेस के साथ ब्लेजर कैरी करें। इससे आपको लुक कंप्लीट हो जाएगा। हेयर स्टाइल में जूड़ा बनाना ना भूलें।
गाउन
इस तरह का गाउन डेट नाइट के लिए सबसे बेस्ट होता है। अगर आप किसी के साथ डेट पर जा रहीं हैं तो गर्मियों ऐसा गाउन कैरी कर सकती हैं।