Hair Care Tips: हर कोई बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं। धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण का असर हमारी सेहत और त्वचा के साथ ही हमारे बालों पर पड़ने लगा है। ऐसे में ज्यादातर लोग गिरते,झड़ते और टूटते बालों की समस्या से परेशान है। वहीं, खानपान में लापरवाही और पोषक तत्वों की कमी की वजह से कई लोग बाल न बढ़ने की वजह से भी काफी परेशान रहते हैं। छोटी सी काली मिर्च हेयर ग्रोथ में आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। काली मिर्च आपके बालों के लिए बेस्ट इंग्रेडिएंट मानी जाती है। आप इसके तेल की मदद से तेजी से अपने बाल बढ़ा सकते हैं।
अगर आप भी बालों के न बढ़ने की वजह से परेशान है, तो इसके लिए आप काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। लगभग हर भारतीय किचन में इस्तेमाल होने वाली छोटी सी काली मिर्च हेयर ग्रोथ में आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है हर्बल क्वालिटी से भरपूर काली मिर्च (Black Pepper) में विटामिन ए, विटामिन सी, फॉलिक एसिड, पोटैशियम जैसे कई जरूरी न्यूट्रिशनल चीजें होती हैं जो हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के लिए बहुत ही जरूरी तत्व हैं. अगर आप रेग्युलरली काली मिर्च को हेयर ऑयल के रूप में इस्तेमाल करें तो हेयर फॉलिकल्स, स्कैल्प डीटॉक्सींग, हेयर फॉल रोकना आदि में काफी फायदा मिलता है. वैसे काली मिर्च हेयर ऑयल को बालों में लगाने के कई तरीके हो सकते हैं लेकिन अगर आप बालों के ग्रोथ के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये जरूरी है कि आप इसे सही तेल के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल करें. तो आइए जानते हैं कि बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप काली मिर्च का होममेड ऑयल किस तरह बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल किस तरह कर सकते हैं.
हेयर ऑयल के लिए सामग्री
2 चम्मच मेथीदाने, एक चम्मच काली मिर्च, 20 से 25 करी पत्ता, नारियल या ऑलिव ऑयल, जरूरत के अनुसार रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
हेयर ऑयल बनाने का तरीका
हेयर ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में काली मिर्च, मेथी दाना और करी पत्ता डालें और इन्हें ड्राई रोस्ट करें. इसे तब तक रोस्ट करें जब तक कि ये हल्के ब्राउन ना हो जाएं. रोस्ट करने के बाद इसे एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें. ठंडा होते ही इन्हें मिक्सर में डालकर पीस लें. अब दोबारा से पैन गैस पर रखें और उसमें एक ग्लास नारियल या ऑलिव ऑयल डालें. तेल गर्म होते ही उसमें काली मिर्च का पाउडर मिक्स कर दें. अब तेल के अंदर सभी इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर दें और अच्छी तरह पकने दें. इसे तब तक पकाए जब कि तेल का रंग ना बदल जाए. अब छन्नी की मदद से इसे छान कर एक साफ जार में रखें.
इस तरह करें इस्तेमाल
काली मिर्च से बने इस हेयर ऑयल को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इस हेयर ऑयल को लगाने के 2 घंटे बाद हेयर वॉश जरूर कर लें। ध्यान रखें कि इसे रातभर लगाकर न छोड़ें, क्योंकि ऐसा करने से पिंपल या फिर ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है। बेहतर परिणामों के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।