Makeup Tips: गर्मियों के मौसम में कई तरीके की परेशानी देखने को मिलती है। तेज धूप और गर्मी में पसीने की वजह से चेहरे पर कई दिक्कतें आने लगती हैं। जिसकी वजह से मेकअप करने में काफी दिक्कत होती है। ये दिक्कत सबसे ज्यादा उन महिलाओं के सामने आती है, जो मेकअप की ज्यादा शौकीन होती हैं। दरअसल, तेज धूप की वजह से मेकअप कुछ ही समय में पिघलने लगता है। आप कितना भी धूप से बच लें पर, इसका असर आपके मेकअप पर दिख ही जाता है। यही वजह है कि महिलाएं मेकअप लगाकर धूप में निकलने से कतराती हैं. गर्मी में पसीना आना तो एक नेचुरल प्रोसेस है, जिसको रोका नहीं जा सकता. लेकिन अगर आप मेकअप करते हुए कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर लें तो इससे मेकअप को पिघलने से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं वो टिप्स जिससे आपका मेकअप लंबे समय तक ठहरा रह सकता है
अपनी त्वचा को करें तैयार
अपनी त्वचा पर कोई भी मेकअप लगाने से पहले अपनी त्वचा को ब्लॉट और टोन करना महत्वपूर्ण है। एक टोनर का उपयोग करना जो आपकी त्वचा के प्रकार को सूट करता है, आपके मेकअप को पिघलने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है। याद रखें, टोनर प्राइमर, सनस्क्रीन या मॉइस्चराइज़र से पहले उपयोग में लाया जाना चाहिए। मेकअप एक्सपर्ट ऐसे टोनर का इस्तेमाल की सलाह देते हैं जो त्वचा को ताज़ा और हाइड्रेट करता है। आप किसी फेस टिश्यू का इस्तेमाल करके भी चेहरे की नमी को पूरी तरह से सोख सकती हैं।
सही प्राइमर का करें इस्तेमाल
मेकअप में सबसे जरूरी हिस्सा प्राइमर होता है। इसे मेकअप करते वक्त सबसे पहले लगाया जाता है। इसकी वजह से ही आपका मेकअप सही से सेट होता है। ऐसे में आप प्राइमर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी स्किन टाइप का ही हो।
फाउंडेशन की क्वालिटी का रखें ध्यान
फाउंडेशन खरीदते वक्त अपने स्किन टाइप के साथ-साथ इस बाद का भी ध्यान रखें कि इसकी क्वालिटी अच्छी हो। अगर ये लांग लास्टिंग नहीं होगा तो कुछ ही समय बाद इसमें लकीरें दिखने लगेंगी। ये आपके चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को बहने से रोकता है।
मेकअप सेटिंग स्प्रे
जब आपका मेकअप पूरा हो जाए तो मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका मेकअप सही से सेट नहीं होगा।
वाटरप्रूफ प्रोडक्ट
मेकअप करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जिन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं वो वाटरप्रूफ प्रोडक्ट हों। ताकि हल्का पसीना आने पर ये पिघले नहीं।