Saturday, April 20, 2024
Homeदुनियाअमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए देशों का कोटा खत्म करने को...

अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए देशों का कोटा खत्म करने को लेकर विधेयक पेश 

वाशिंगटन । अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक नागरिकता विधेयक पेश किया जिसमें ग्रीन कार्ड के लिए देशों का कोटा खत्म करने और एच-1बी वीजा प्रणाली में बदलावों का प्रावधान है। कांग्रेस सदस्य लिंडा सांचेज द्वारा पेश ‘यूएस नागरिकता कानून 2023’ में सभी 1.1 करोड़ अप्रमाणित आव्रजकों को नागरिकता देने की रूपरेखा बनाई गई है। इसमें हर देश की सीमा को खत्म करके रोजगार आधारित आव्रजन प्रणाली में बदलावों का भी प्रस्ताव है। इस विधेयक से अमेरिकी विश्वविद्यालयों से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में डिग्री हासिल करने वालों के लिए देश में रहना आसान हो जाएगा।
साथ ही इससे कम वेतन वाले उद्योग में काम रह रहे लोगों के लिए ग्रीन कार्ड हासिल करने, एच-1बी वीजा धारकों पर निर्भर लोगों को देश में काम करने की मंजूरी देने तथा एच-1बी वीजा धारकों के बच्चों को इस प्रणाली से बाहर रखने से रोकने में मदद मिलेगी। कांग्रेस सांसद सांचेज ने कहा, मैक्सिको के आव्रजक अभिभावकों की बेटी के रूप में, मैं यूएस नागरिकता कानून पेश करके सम्मानित महसूस कर रही है, जो एक साहसी, परिवर्तनकारी रूपरेखा है, जिससे हमारी आव्रजन प्रणाली में कमियों को दूर करने में मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments