Tuesday, December 5, 2023
Homeदुनियापत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने परिवार के 5 बच्चों समेत...

पत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने परिवार के 5 बच्चों समेत 7 को मार डाला खुद को भी मारी गोली

वॉशिंगटन । अमेरिका के हनोक शहर में एक दिल दहला दने वाली घटनी हुई है। पत्नी ने तलाक मांगी तो पति ने परिवार के 5 बच्चों समेत 7 को मार डाला और खुद को भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि पत्नी द्वारा तलाक मांगने की वजह से शख्स ने 5 बच्चों सहित अपने परिवार के सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें उसकी पत्नी उसकी मां और दंपती की 3 लड़कियां और चार से 17 साल के बीच के दो लड़के भी मृत पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना हनोक शहर के यूटा इलाके में घटी थी। इलाके में पुलिस को आठ शव मिले थे उनमें से एक चार साल की बच्ची का भी शव था। अधिकारियों का कहना है कि सबके शरीर पर गोली के निशान हैं। साक्ष्य बताते हैं कि संदिग्ध ने घर में लोगों की हत्या करने के बाद खुद की भी जान ले ली। हनोक के मेयर जेफ्री चेसनट ने कहा कि गोलीबारी की यह घटना स्पष्ट रूप से वैवाहिक संबंध टूटने के बाद हुई है। उन्होंने कहा कि अदालत के दस्तावेजों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि (तलाक याचिका) 21 दिसंबर को दायर की गई थी और यह पत्नी द्वारा दायर की गई थी। चीफ जैक्सन एम्स ने कहा कि वे इस परिवार से परिचित थे जब कुछ साल पहले इन सभी ने एक जांच में मदद की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments