Viral Video: शादियों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। शादियों में आपने एक खास बात देखी होगी – दूल्हा पैसों से बनी माला पहनता है। कभी-कभी यह माला नकली पैसों से बनाई जाती है, लेकिन कभी-कभी यह असली पैसों से भी बनाई जाती है। हालाँकि, असली पैसों की मालाएँ छोटी होती हैं और उनमें कम मूल्य के नोट होते हैं। क्या आपने कभी किसी को कई फीट लंबी नोटों की माला पहने देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पैसों से बनी माला पहन रहा है जो एक इमारत जितनी ऊंची है।
इंस्टाग्राम यूजर ने हाल ही में इस वीडियो को पोस्ट किया है। उनके यूजर नेम में कुरेशीपुर लिखा है, इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो भी वहीं का है जो हरियाणा में एक गांव हैं। हालांकि, इस वीडियो की सटीक लोकेशन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि इसमें एक बेहद लंबी नोटों की माला देखने को मिल रही है। वीडियो के साथ लिखा है- 20 लाख रुपये की माला।
नोटों की माला पहना दिखा शख्स
वीडियो में एक शख्स पैसों से बना हुआ लंबा हार लेकर छत पर चढ़ गया है। हार इतना लंबा था कि वह छत से जमीन पर गिर गया। आस-पास मौजूद बाकी लोग आश्चर्य से देख रहे थे। हार में 500 रुपये के नोट थे और इसका आकार फूल जैसा था। ऐसी मालाएं आमतौर पर लोग शादी में पहनते हैं। वीडियो से ये तो नहीं समझ आ रहा है कि ये शादी की माला है या नहीं, पर माला काफी बड़ी है।
वीडियो वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि लगता है कि भाई ने इसे ड्रीम 11 पर जीता है। एक ने कहा कि दीवार पर प्लास्टर नहीं है, तो पहले घर ही बनवा लिया होता। एक ने कहा कि उसे भी ये माला पहननी है । एक ने कहा कि शख्स अब लोन कैसे लौटाएगा। एक ने कहा कि जरूर शख्स की शादी होगी। एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर आयकर विभाग उनके घर पहुंच जाएगी।