Friday, April 19, 2024
Homeबिज़नेसबैंक में एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ज्यादा पैसा

बैंक में एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा ज्यादा पैसा

Bank FD Rates: बैंक में एफडी कराने वालों के लिए खुशखबरी है, बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है। बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बढ़ी हुई ब्याज की दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलेगा। अब आपको एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज का मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया ने अब एफडी के रेट्स में इजाफा कर दिया है। अब से ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा।

सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी ब्याज

बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि संशोधन के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिन से 10 वर्ष तक पूर्ण अवधि वाली जमा पर तीन फीसदी से सात फीसदी तक ब्याज मिलेगा। वहीं, बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से ज्यादा) को 7.65 फीसदी ब्याज का फायदा दे रही है।

कितना मिलेगा ब्याज का फायदा (Bank of india fixed deposits rates)

7 से 14 दिन – 3 फीसदी 
15 से 30 दिन – 3 फीसदी
31 से 45 दिन – 3 फीसदी 
46 से 90 दिन – 4.50 फीसदी 
91 से 179 दिन – 4.50 फीसदी
180 से 269 दिन – 5 फीसदी
270 से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
1 साल – 7 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.75 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.50 फीसदी
5 साल से लेकर 8 साल से कम – 6 फीसदी
8 साल से लेकर 10 साल तक – 6 फीसदी

ब्याज दरों में किया बदलाव

स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। इसके अलावा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। बैंक की नई दरें 25 मई से लागू हो गई है। बैंक सामान्य नागरिकों को 1000 दिन की एफडी पर 8.51 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है।

सीनियर सिटीजन को मिल रहा 9 फीसदी ब्याज

सीनियर सिटीजन को अब बैंक इन ग्राहकों को 9.11 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है। 1000 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है। एफडी पर ज्यादा ब्याज का फायदा पाने के लिए आपको मिनिमम 5000 रुपये का डिपॉजिट करना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments