खुशखबरी! नए साल से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में आई गिरावट, जानें आपके शहर में किस कीमत पर मिलेगा

0
580

Business News: नए साल की शुरुआत से पहले सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सरकारी तेल कंपनियों ने दिसंबर खत्‍म होने से पहले ही गैस सिलेंडर की कीमतें दाम में राहत दी है। अब दिल्‍ली सहित देश के चारों महानगरों व अन्‍य शहरों में भी गैस सिलेंडर सस्‍ता मिलेगा। गैस सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंडेन ने शुक्रवार 22 दिसंबर से सिलेंडर की कीमतें 39.50 रुपये घटा दी हैं।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत

इंडेन ने शुक्रवार को बताया कि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 39.50 रुपये की कटौती की गई है। हालाँकि, तेल कंपनियां अमूमन सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हर महीने की 1 तारीख को करती हैं। लेकिन इस बार महीना समाप्‍त होने से पहले ही कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को घटा दिया गया है। आपको बता दें, दिल्‍ली में अब 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1,757 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1796.50 में आता था. इसके अलावा कोलकाता में 1,908 रुपये से गिरकर 1,868.50 रुपये पर आ गया है। मुंबई में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर अब 1,710 रुपये में मिलेगा, जो अभी तक 1,749 रुपये में आता है। चेन्‍नई में भी सिलेंडर के दाम 1,968.50 रुपये से गिरकर 1,929 रुपये पर आ गया है।