Sunday, September 24, 2023
Homeबिज़नेसIncometax Department: मोबाइल से अब इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा आसान,...

Incometax Department: मोबाइल से अब इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना होगा आसान, जानिए कैसे

Incometax Department: आयकर विभाग टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए संशोधित वेबसाइट जारी की है।इसकी मदद से आयकर रिटर्न (ITR) भरना आसान हो जाएगा। मोबाइल पर कुल वार्षिक आय, निवेश, कुल खर्च, टीडीएस, कर भुगतान या बकाया और रिफंड समेत 46 तरह के लेनदेन की सूचनाएं मिलेंगी। मोबाइल से टैक्स पेमेंट और आयकर रिटर्न भरना पहले से आसान हो जाएगा। यही नहीं इसे मोबाइल संचालन के अनुरूप भी बनाया गया है। इससे मोबाइल पर ही रिटर्न दाखिल करने की सुविधा मिलेगी। इसे सीबीडीटी ने डिजाइन किया है।

टैक्सपेयर्स के लिए संशोधित वेबसाइट जारी

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए संशोधित वेबसाइट जारी की है। इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिनकी मदद से टैक्स पेमेंट और आयकर रिटर्न भरना पहले से आसान हो जाएगा। यही नहीं इसे मोबाइल संचालन के अनुरूप भी बनाया गया है। इससे मोबाइल पर ही रिटर्न दाखिल करने की सुविधा मिलेगी। आयकर विभाग के लिए इस वेबसाइट को सीबीडीटी ने डिजाइन किया है।

कम समय लगेगा

कम समय लगेगा लगेगा विभाग के अनुसार, वेबसाइट को इस तरह से बनाया गया हैकि यूजर्स को काम की सारी चीजें एक क्लि क पर उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए वेबसाइट के इंटरफेस और नेविगेशन में सुधार किया गया है। इसका फायदा यह होगा क‍ि उपयोगकर्ताको कम वक्त में जरूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही वेबसाइट मेंएक लेटेस्‍ट अपडेट का कॉलम भी दिया गया है। इस कॉलम में टैक्सपेयर्स को विभाग द्वारा जारी की गई नई सूचनाओं की जानकारी मिल पाएगी।

मेगा मेन्यू का विकल्प मिलेगा

आयकर विभाग के अनुसार, टैक्सपेयर्स के अनुभव को बेहतर करने और नई तकनीक के साथ तालमेल बनाए रखने के लिए फिर सेतैयार किया गया है। इसमें उपयोगकर्त्ता के अनुकूल इंटरफेस और नए मॉड्यूल जोड़े गए हैं। इसी में ‘मेगा मेनू’ का विकल्प भी शामिल हैं। इसमेंकर बकाया, पेनाल्टी, आयकर रिटर्नफर्म,टैक्स कैलेंडर जैसे आयकर से जुड़े सभी जरूरी लिंक दिए गए हैं।

वीडियो देखकर संदेह दूर कर सकेंगे

नए पोर्टल को मोबाइल के अनुसार भी तैयार किया गया है। मोबाइल पर खोलने पर नए बटन संकेत और दूसरी कई अन्‍य जानकारियां जैसेई-वेरिफाई सिस्‍टम,लिंक आधार स्‍टेटस, लिंक आधार, इनकम टैक्‍स रिटर्नस्‍टेटस जैसेकई कॉलम दिखाई देंगे। खास बात यह है कि अब करदाता के लिए मोबाइल से भी आरटीआर अब तक 31 लाख लोगों का आयकर रिफंड अटका, समय सेपहले ITR भरने के बावजूद मामला फंसा है। वीडियो देखकर संदेह दूर कर सकेंगे साथ ही कई चीजों की जानकारी के लिए वीडियो सेक्‍शन भी बनाया गया है। यहां कई तरह की जानकारियां ली जा सकती हैं। इनमें ऑफलाइन मोड में आयकर भुगतान कैसे करें से लेकर आईटीआर-1, आईटीआर-2, आईटीआर-4 कैसे दाखिल करें, इसका विस्तृत ब्योरा दिया गया है। वेबसाइट पर एक इस साल में आयकर रिटर्नदा खिल करने वालों की संख्‍या का एक रियल टाइम मॉनिटर भी लगाया गया है।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments