Sunday, September 24, 2023
Homeमनोरंजनराखी सावंत गुस्से में हो गईं आगबबूला, पति पर लगाए संगीन आरोप

राखी सावंत गुस्से में हो गईं आगबबूला, पति पर लगाए संगीन आरोप

Rakhi-Ritesh: टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपनी शादी, पति और पारिवारिक मसले को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिल के हर आरोप पर जवाब दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह गुस्से में आगबबूला हो गईं और रितेश वाले आरोपों पर भी रिएक्ट किया। साथ ही कहा कि वह जल्द ही डिवोर्स फाइल करेंगी। राखी सावंत ने कहा, ‘आदिल खान दुर्रानी पर मैं थूकती हूं, जो कह रहे हैं कि मैं अपनी मां की मौत के बाद बिरयानी खा रही थीं। वह घिनौना आदमी है जो मेरी मां की मौत के नाम पर भी खेल रहे हैं। वह न सिर्फ धोखेबाज बल्कि 420 भी है। उसके खिलाफ 8 से भी ज्यादा क्रिमिनल केस मैसूर में दर्ज हैं। वह गाड़ी के जाली कागजात बनवाकर बेचता है।’

मैं उनके लिए फातिमा बन गईं

राखी सावंत ने कहा, ‘मैंने उन्हें सिर्फ कोर्ट मैरिज करने के लिए बोला था। मैं प्यार में थीं। उन्होंने शर्त रखी थी कि मैं निकाह करूंगा और आपको इस्लाम कुबूल करना पड़ेगा। मैं उनके लिए फातिमा बन गईं। मैं इस्लाम से आज भी बहुत प्यार करती हूं। मैं मुस्लमानों की बहुत इज्जत करती हूं। मैं मरते दम तक मुस्लमान ही रहूंगी। लेकिन वह मुझे पीटा करते थे और ये सच है।’

वह हमेशा से ही पॉपुलैरिटी का भूखा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सावंत ने रितेश को भी कॉल किया। उन्होंने कहा कि रितेश ने उनकी मां के इलाज में मदद की थी। जबकि आदिल ने कभी भी एक रुपये नहीं दिया। जब वह बिग बॉस मराठी में जा रही थीं तो वह दस लाख रुपये का चेक आदिल को देकर गई थीं ताकि उनकी मां का इलाज न चले। लेकिन आदिल ने तब भी धोखा दिया। उनकी मां बिग बॉस में बेटी से मिलने जाना चाहती थीं लेकिन वह खुद सजधज के शो में पहुंच गया। वह हमेशा से ही पॉपुलैरिटी का भूखा है। रितेश जब वीडियो कॉल के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुड़े तो उनसे सवाल किया गया कि क्या वाकई राखी सावंत संग उन्होंने सात फेरे लिए थे? तब रितेश इस सवाल पर गोल-गोल बातें करने लगे। उन्होंने कहा, ‘आदिल खान दुर्रानी जो वीडियो दिखा रहा है, वह एक शूट का हिस्सा था। वो सीन की शूटिंग के लिए हुआ था।’ हालांकि इस बीच उन्होंने राखी सावंत संग शादी या तलाक पर कोई जवाब नहीं दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments