Recruitment 2023: इंडियन रेलवे में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। रेलवे ने 1300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत सेंट्रल रेलवे में जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, गार्ड और ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
- असिस्टेंट लोको पायलट – 732
- तकनीशियन – 255
- जूनियर इंजीनियर – 234
- गार्ड-ट्रेन मैनेजर – 82
शैक्षिक योग्यता
- असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एनसीवीटी, एससीवीटी ट्रेडों में मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन, एसएसएलसी प्लस आईटीआई या इंजीनियरिंग विषयों की विभिन्न स्ट्रीमों का 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
- टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को एनसीवीटी, एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से मैट्रिकुलेशन, एसएसएलसी और आईटीआई पास होना चाहिए।
- जेई पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बेसिक स्ट्रीम के किसी भी सब स्ट्रीम के संयोजन में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।
आयु सीमा
रेलवे में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 42 साल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 45 वर्ष और एससी-एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र 47 साल तय की गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
रेलवे में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई के बाद रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
सैलरी
रेलवे में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 25,000 से 1 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rrccr.com पर जाएं।
- अब “GDCE Notification No. RRC/CR/GDCE/01-2023” एप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें, जिसकी जानकारी ईमेल/SMS पर प्रदान की जाएगी।
- सिग्नेचर और फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें।