Wednesday, October 4, 2023
HomeदेशPM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की तारीख तय,...

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की तारीख तय, इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे पैसे

 PM Kisan Yojana: अगर आप किसान हैं तो ये आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। किसान लंबे समय में 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। किसानों के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के पैसों को भारत सरकार ने 27 फरवरी, 2023 को ट्रांसफर किया था। वहीं अब 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर भारत सरकार ने बड़ा एलान किया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को 28 जुलाई, 2023 को ट्रांसफर करने जा रही है। पीएम किसान पोर्टल पर 27 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसों को जारी करने को लेकर एलान कर दिया गया है। सरकारी वेबसाइट के अनुसार, किसानों के खाते 28 जुलाई को पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त भेजी जाएगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी स्कीम के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 2 हजार रुपये भेजेंगे। वहीं DBT के द्वारा 18 हजार रुपये जारी करेंगे।

ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन अनिवार्य

योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराते हैं। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

ऐसे करा सकते हैं अपनी खाते में E-KYC

वहीं जिन रजिस्टर्ड किसानों के पीएम किसान खाते की EKYC नहीं हुई है वे ये काम फटाफट कर लें। वहीं पीएम किसान पोर्टल के द्वारा घर बैठे ये काम कर सकते हैं। या फिर पास CSC सेंटर जाकर भी पीएम किसान EKYC करा सकते हैं। इसी प्रकार जिन किसानों ने भू-सत्यापन नहीं कराया है। इसके लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करके इसे करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments