Thursday, October 5, 2023
HomeदेशViral Video : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान

Viral Video : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान

Dhirendra shastri : छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस समय ग्रेटर नोएडा में वह कथा कह रहे हैं। अब उनका एक विवादास्पद बयान वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाबा ने अपने बयान में महिलाओं को लेकर कुछ है।

विवादित बयान

हाल ही में उन्होंने एक विवादित बयान दिया। जिसमें वह प्रवचन के दौरान कहते हैं, ‘किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान होती है- मांग का सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। अच्छा, मान लो मांग का सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है।’ मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र हो तो हम लोग दूर से ही समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो चुकी है। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुत्ते का उदाहरण दिया और कहा कि एक होता है पालतू और एक फालतू होता है। जिस कुत्ते के गले में पट्टा हो वो पालतू है, वैसे ही जो राम जी का पालतू हो जाता है गले में उसके कंठी होती है और जो नहीं होता वो बिना माला का होता है।

महिलाओं ने बाबा के इस बयान पर गुस्सा जाहिर किया

इस वीडियो में बागेश्वर बाबा आगे कहते हैं, ‘और मांग का सिंदूर भर गया हो। गले में मंगलसूत्र लटक गया हो तो हम लोग दूर से ही देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।’ वैसे इस वीडियो में दिखाई देता है कि प्रवचन सुन रही कई महिलाएं तालियां बजाकर खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर हिंदू महिलाएं इस पर आपत्ति जता रही हैं।

कई लोगों ने ट्विटर पर बाबा के इस वीडियो के साथ लिखा है कि ऐसी बातें करने वाले न तो संत हो सकते हैं और ना ही कथावाचक। कई महिलाओं ने बाबा के इस बयान पर गुस्सा जाहिर किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments