आंखें बंद कर बैठे रहे पीएम मोदी: आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती है। इस अवसर पर उन्हें उनकी समाधि स्थल सदैव अटल स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र और अनेक नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। भारतीय जनता पार्टी के चीफ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी असवर पर श्रृद्धांजलि देने उपस्थित थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि अर्पित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी देर तक अपनी आंखें बंद करके बैठे रहे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वह जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
Contact Us
Owner Name: