Tuesday, July 29, 2025
Home Blog Page 2849

‘नेहा कक्कड़ को होनी चाहिए 8 साल की जेल..’ क्यों ट्रोल हो रही है सिंगर? 

0

सभी की चहेती  नेहा कक्कड़ अपनी सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं। नेहा कक्कड़ के कई गाने फैंस की फेवरेट लिस्ट में शुमार रहते हैं। मगर, अचानक इस वक्त सोशल मीडिया का माहौल उनके विरोध में दिख रहा है। कोई उनकी सिंगिंग पर बैन लगाने की बात कर रहा है तो कोई खुद नेहा से सिंगिंग छोड़ने की गुजारिश करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स तो सिंगर को जेल भेजने तक की बात कर रहे हैं! 

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक का पॉपुलर गाना 'मैंने पायल है छनकाई' रिक्रिएट किया है। एक तरफ कुछ लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है, वहीं, कुछ लोग नेहा से खफा हैं। और कह रहे ि‍ नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट करके फाल्गुनी पाठक के फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं गाने को सुनने के बाद यूजर्स नेहा से नाराज नजर आ रहे हैं। और काफी नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। एक एक अन्य यूजर ने लिखा, '90 का एक और खूबसूरत गाना बर्बाद कर दिया। आपके पास कुछ ऑरिजनल नहीं है तो प्लीज इस इंडस्ट्री को छोड़ दीजिए।' यूजर नेहा पर उनके बचपन की फेवरेट म्यूजिकल यादों को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं। 

राजधानी में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर

0

भोपाल । पितृ विदाई के साथ ही शारदीय नवरात्रि जल्द शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में राजधानी भोपाल में उत्सव की तैयारियां जोरों पर है। शहर के कई स्थानों पर झांकियों और माता रानी का दरबार सजाने पंडाल बनने शुरू हो गए हैं। इस बार राजधानी में थ्रीडी स्क्रीन पर समुद्र मंथन की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी।पुराने शहर के टीला जमालपुरा में भी इस बार माता रानी की आकर्षक झांकी सजाई जा रही है। इस बार यहां गुफाओं के बीच थ्रीडी स्क्रीन पर समुद्र मंथन की झांकी बनाई जा रही है। इसमें समुद्र मंथन के दौरान देवताओं और असुरों का संघर्ष दिखाया जाएगा। इस झांकी का निर्माण मां दुर्गा उत्सव समिति टीला जमालपुरा की ओर से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष वरुण गुप्ता ने बताया कि इस बार यह झांकी देवताओं और असुरों द्वारा रत्न प्राप्ति के लिए किए गए समुद्र मंथन के दृश्य पर आधारित रहेगी। यह दृश्य थ्रीडी इफेक्ट में दिखाया जाएगा। देवताओं एवं असुरों को मिलाकर 18 मूविंग द्वारा समुद्र मंथन करते हुए दिखाया जाएगा।
इस झांकी का निर्माण 10 हजार वर्गफीट में किया जा रहा है। इसे छिंदवाड़ा के कारीगर आकार दे रहे हैं। एक माह से इस झांकी का कार्य चल रहा है और इन दिनों अंतिम चरण का काम चल रहा है। यह झांकी तकरीबन 15 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हो रही है। कारीगर दिन रात काम कर झांकी को आकार देने में जुटे हुए हैं।
वहीं इस बार शहर की झांकियों में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। यहां तैयार की जा रही राजस्थानी पैटर्न पर यहां की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार माता रानी के दरबार को राजस्थानी आर्ट और चित्रकारी से सजाया जाएगा। मां दुर्गा उत्सव समिति टीला जमालपुरा की ओर से यह झांकी तैयार की जा रही है। इस बार आयोजन का यह 26 वां वर्ष है।

वियतनाम में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

0

भारतीय टीम दो फ्रेंडली मैच के लिए वियतनाम का दौरा करेगी। वहां टीम 24 और 27 सितंबर को दो मैच खेलेगी। भारतीय टीम हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले वियतनाम और उसके बाद सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी।भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून 2022 में कोलकाता में आयोजित 2023 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के बाद पहली बार मैदान पर दिखेगी। भारतीय टीम दो फ्रेंडली मैच के लिए वियतनाम का दौरा करेगी। वहां टीम 24 और 27 सितंबर को दो मैच खेलेगी। भारतीय टीम हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले वियतनाम और उसके बाद सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी।इन फ्रेंडली मैचों की योजना आगामी एशियाई कप में टीम के अभियान की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। एशियाई कप का आयोजन अगले साल होगा। 23 सदस्यीय टीम की कमान दिग्गज सुनील छेत्री के हाथों में है। फीफा रैंकिंग की बात करें तो मेजबानी कर रही वियतनाम 97वें स्थान पर है। वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। भारत 104वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर है।

उर्वशी रौतेला ने दीपिका पादुकोण को खुलेआम किया किस

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। हाल ही में उनकी मुलाकात कथित तौर पर उर्वशी रौतेला से एक फ्लाइट में दुबई से मुंबई वापस आते वक्त हुई। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को दीपिका के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में, उर्वशी दीपिका पादुकोण को गाल पर किस करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दीपिका पादुकोण अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं। 

फ्लाइट से उतरने के बाद दीपिका को एयरपोर्ट के बाहर ब्लैक ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट में देखा गया। इस बीच उन्होंने गुरुवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर अपडेट दिया। एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म की डबिंग जारी है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में बताया कि कार्य प्रगति पर है। बता दें कि 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है। 

वीडियो वायरल : आमिर खान की बेटी इरा खान ने की सगाई

0

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शेखर के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है।

दरअसल, इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शेखर के साथ कथित तौर पर सगाई कर ली है। नुपुर ने इरा को बेहद रोमांटिक स्टाइल में प्रपोज किया है, जिसकी झलक इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी स्पोर्ट्स इवेंट में मौजूद हैं। इसी बीच नुपुर आते हैं और इरा को फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते हैं। जब इरा हां कर देती हैं, तो वह उन्हें अंगूठी पहनाते हैं और दोनों किस करते हैं।

इरा और नुपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा, 'पोपाई- उसने हां कह दिया, इरा- हीहीही मैंने हां कह दिया।' इरा के इस वीडियो को देख उनके फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। 

गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका

0

भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घन्टों की बात करें तो प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। खण्डवा में 19, कुंडम में 11, अजयगढ, घाटीगॉव में 9, वारासिवनी, बामौरी, विजयपुर, बैतूल में 8, बनखेड़ी, बाबई, पिपरिया, सिवनीमालवा, मिहोना में 7, बेनीबारी, कटनी, अमरपाटन, बाजाग, भैंसदेही और गौहद में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसव विज्ञान केंद्र भोपाल के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के 21 जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चंबल संभाग के जिलों, दतिया, ग्वालियर, गुना, आगर, शाजापुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी दी है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बैतूल 77.0, शिवपुरी 60.0, सतना 48.1, गुना 46.4, ग्वालियर  41.6, सीधी 36.4, मलाजखंड 34.9, नर्मदापुरम 32.4, सिवनी 27.2, पचमढ़ी 23.6, नरसिंहपुर 21.0, उमरिया 20.8, खंडवा 18.6, रायसेन 17.4, इंदौर 16.6, खजुराहो 15.0, उज्जैन 12.6, रीवा 11.4, जबलपुर 9.6, मंडला 9.4, दतिया 6.0, छिंदवाड़ा 5.4, नौगांव 4.2, भोपाल 3.9, रतलाम 2.0, और दमोह में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई

जिस गाय को पूजते हैं, उसे बचाने सब आगे आएं, लंपी को लेकर पशुपालकों से बोले सीएम

0

भोपाल । गोवंशी पशुओं में फैली लंपी बीमारी से कोरोना की तरह से ही लडऩा होगा। जिस तरह हमने कोरोना को हराया है, उसी तरह से लंपी को भी पराजित करेंगे। इसके लिए जरूरी है कि पशुओं का टीकाकरण जरूर कराएं। सरकार की तरफ से नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने गुरुवार को किसानों को दिए संदेश में कही। सीएम शिवराज सिंह चौहान अब खुद इसे काबू करने के प्रयास में जुट गए हैं। बुधवार को पशुपालन विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर सीएम ने प्रभावित जिलों की समीक्षा की थी। गुरुवार को सीएम ने प्रदेश के पशुपालकों के नाम संदेश जारी किया है।
सीएम ने कहा हमारे जानवरों पर लंपी वायरस नाम की बीमारी का बड़ा संकट आया है। ये वायरस तेजी से मप्र में पैर पसार रहा है। हम अपने पशुओं विशेषकर गाय को माता मानकर पूजते हैं। आज गौ माता संकट में हैं, हम उन्हें इस संकट से निकालने में मदद करें। इस संकट में आप अकेले नहीं हैं, सरकार आपके साथ है। हम फ्री में टीका लगा रहे हैं। सबको सावधानी रखनी पड़ेगी। यदि हम चूके तो हमारे पशु संकट में आ सकते हैं। जो चेतना इंसानों में है। वही, जानवरों में दिखती है। चाहे गौवंशीय हो या भैंस वंशीय पशु… इस बीमारी को रोकने के लिए जागरुक हों।
सीएम ने कहा- हमें इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए इसके लक्षण पहचानें। लंपी संक्रमित जानवरों में कई तरह के लक्षण दिखते हैं। इस वायरस से ग्रस्त जानवरों को बुखार आता है। वह सुस्त हो जाते हैं। पैरों में सूजन आ जाती है। मुंह से लगातार लार निकलने लगती है। शरीर में लाल गठानें हो जाती हैं। पूरे शरीर में छेद दिखने लगते हैं। जानवरों का दूध या तो कम हो जाता है या वे दूध देना बंद कर देते हैं। ये बीमारी एक मक्खी, मच्छर से दूसरे जानवर तक फैलती है, लेकिन यह बीमारी इंसानों में नहीं फैलती।
सीएम ने पशु पालकों से अपील की है कि सरकार फ्री में टीका लगा रही। पालक गायों को यह टीका लगवाएं। टीकाकरण इस बीमारी की रोकथाम करेगा। किसी भी जानवर में लक्षण दिखने पर उसे दूसरे जानवरों से अलग कर दें। और पशु चिकित्सकों से संपर्क करें। बीमार जानवर को मच्छर, मक्खी और दूसरे परजीवियों से बचाएं। संक्रमित क्षेत्र में कीटाणु नाशक का छिडकाव करें। मृत पशु को खुले में न छोड़ें, गहरा गढ्ढा करके उसे दफना दें। सरकार आपके साथ खड़ी है लेकिन हमें सबको सहयोग देना पड़ेगा। जैसे कोरोना में हमने इंसानों को बचाने लड़ाई लड़ी थी वैसे ही गौवंश को बचाने के लिए हम कमर कसकर जुट जाएं। मप्र की जनता के सहयोग से जिस प्रकार कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ी वैसे ही हमें सबको मिलकर मूक पशुओं को इस बीमारी से बचाने के अभियान में जुटना चाहिए।

बिना टैक्स दिए बेच रहा था पान मसाला, पान मसाला दुकान पर जीएसटी का छापा

0

भोपाल । जीएसटी टीम ने संतनगर में टैक्स चोरी के संदेह में कृष्णा पान मसाला की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी अफसर व्यापारी की टैक्स चोरी की शिकायत की जांच करने पहुंचे। कृष्णा पान मसाला के स्टोर राजकुमार लालवानी का बताया जा रहा है। जीएसटी के सहायक आयुक्त सुनील बागर ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
जीएसटी अफसरों ने बताया कि संतनगर में संचालित कृष्णा पान मसाला के संचालक द्वारा अलग-अलग कंपनी के गुटखा और पान मसाला का कारोबार किया जाता है। सूचना मिली थी कि गुटखा और पान मसाले की खरीदी बिना टैक्स चुकाए की जा रही थी। बीते दिनों इसकी शिकायत मिली थी। उसी की जांच करने गुरुवार को जीएसटी अफसरों की टीम ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की। अफसरों के मुताबिक स्टोर संचालक अलग-अलग कंपनियों से सप्लाई हुए गुटखा और पान मसाले की खरीदी के बिल नहीं दे सके हैं। इसको लेकर जीएसटी अफसर व्यापारी के बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटा रहे हैं।तीन साल पहले ईओडब्ल्यू समेत 9 एजेंसियों ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित पान मसाला कंपनी में रेड की थी। एजेंसियों ने दावा किया था कि नौ माह में एक हजार करोड़ रुपए अधिक की टैक्स चोरी की गई है। टैक्स चोरी के इस मामले में ईओडब्ल्यू ने कंपनी के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन, बाद में मामला ठंडा पड़ गया। फैक्ट्री में टैक्स चोरी के साथ अमानक स्तर का गुटखा पाया गया था।

पीरमुहानी में अयोध्या के राम-जानकी मंदिर की तरह दिखेगा पंडाल, आशीर्वादी रूप की होती है पूजा

0

दुर्गोत्सव के दौरान राजधानी पटना का मुख्य केंद्र पीरमुहानी से लेकर आर्य कुमार रोड के आसपास रहता है. पूजा के दौरान यह इलाका तीन दिनों तक सोता नहीं बल्कि जागता रहता है. दिन-रात का अंतर मालूम ही नहीं होता है. इस इलाके में एक से बढ़कर एक मां की प्रतिमाएं जगह-जगह विराजमान होती हैं. जिनके दर्शन के लिए मां के भक्त पटना ही नहीं आसपास के जिले से भी पहुंचते हैं.

30 फीट ऊंचा पंडाल

पीरमुहानी के श्रीश्री नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति का
इस बार राम जन्म भूमि अयोध्या के राम-जानकी मंदिर की तरह दिखेगा. पंडाल का निर्माण कार्य पश्चिम बंगाल के कलाकार कर रहे हैं. यह पंडाल लगभग 50 फीट लंबा और लगभग 30 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है. इस बार यहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम के महल में मां दुर्गा विराजमान होंगी.

प्रवेश और निकास के लिए अलग अलग द्वार

पंडाल के अंदर प्रवेश करने के लिए और निकलने के लिए अलग-अलग द्वार होगा. पंडाल के हर स्तंभ पर राम मंदिर का प्रतिरूप दिखेगा. पंडाल के पास पहुंचते श्रद्धालुओं को एहसास होने लगेगा कि वे राम जन्म भूमि अयोध्या में है. पंडाल का निर्माण रणधीर कुमार की टीम कर रही है.

आशीर्वादी रूप की होती है पूजा

श्रीश्री नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि यहां मां की पूजा आशीर्वादी रूप में होती है. यहां भगवान गणेश, मां लक्ष्मी जी, कार्तिकेय, मां सरस्वती की भी प्रतिमा रहेगी. मूर्ति का निर्माण पश्चिम बंगाल के मूर्तिकार जगन्नाथ पाल की टीम कर रही है. इस बार पंडाल के पश्चिम उमा सिनेमा से लेकर राजेन्द्र पथ किया जायेगा.

1938 से हो रहा आयोजन

श्रीश्री नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति की स्थापना 1938 में किया गया था. तब से शारदीय नवरात्र में पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा की व्यवस्था समिति सदस्यों और स्थानीय लोगों और दुकानदारों से चंदा एकत्र किया जाता है. यहां विराजमान होने वाली मां की प्रतिमा की पूजा करने पर मन्नत पूरी होती है

खीर और हलवा का प्रसाद

पूजा के दौरान में यहां बड़े पैमाने पर प्रसाद का वितरण किया जाता है. अष्टमी को खीर और नवमी को हलवा और चना का भोग माता को लगाया जाता है. लगभग तीस हजार से अधिक मां के भक्त प्रसाद ग्रहण करते हैं.
 

महिलाओं को गलती से भी नहीं करना चाहिए ये 6 काम, लेकिन आज-कल ये आम बात है

0

धर्म ग्रंथों में लाइफ मैनेजमेंट के अनेक सूत्र बताए गए हैं। साथ ही ये भी बताया गया है कि महिलाओं को कौन-कौन से काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो इसका बुरा असर उनकी मैरिड लाइफ पर भी पड़ सकता है।

मनुस्मृति (Manu Smriti) में भी स्त्रियों से संबंधित अनेक नियम बताए गए हैं। हालांकि मनु स्मृति में जिन 6 कामों के बारे में बताया गया है, जो महिलाओं को नहीं करना चाहिए। वे आज-कल आम बात हो गई है। आगे जानिए वो कौन-से काम हैं और क्यों नहीं करना चाहिए.

श्लोक
पानं दुर्जनसंसर्गः पत्या च विरहोटनम्।
स्वप्नोन्यगेहेवासश्च नारीणां दूषणानि षट्।।

अर्थ: सुरापान (शराब पीना), दुष्ट पुरुष की संगत, पति से अलग रहना, बेकार में इधर-उधर घूमना, असमय एवं देर तक सोते रहना और दूसरे के घर में रहना। ये 6 काम महिलाओं को नहीं करना चाहिए।

1. सुरापान यानी शराब पीना
मनुस्मृति के अनुसार, महिलाओं को शराब नहीं पीना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें अच्छे-बुरे का भान नहीं रहता और कभी-कभी इसके भयानक परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। जिन महिलाओं को शराब की लत लग जाती है वे इसे पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं।

2. गलत काम करने वाले पुरुष से बातचीत न करें
ऐसे लोग जो गलत काम करते हैं और हमेशा दूसरों की मजबूरियों का फायदा उठाने के बारे में सोचते रहते हैं। ऐसे लोगों से महिलाओं के सदैव दूर रहना चाहिए। ऐसे लोग महिलाओं का का उपयोग अपने निजी हित के लिए भी कर सकते हैं। दुष्ट पुरुष की संगत में रहने से स्त्री का स्वभाव भी वैसा हो सकता है, इसलिए ऐसे लोगों से जितना दूर रहें, उतना अच्छा।

3. पति से अलग नहीं रहना चाहिए
आज-कल छोटी-छोटी बातों पर पत्नी अपने पति से रूठ कर अपनी पिता या दोस्त के घर रहने चलीं जाती हैं। महानगरों में ये एक आम बात है। हालांकि मनु स्मृति में इस बात को लेकर स्पष्ट लिखा है कि विवाह के बाद पत्नी को अपने पति से अलग नहीं रहना चाहिए। क्योंकि ऐसा होने पर महिलाओं में कई तरह के दोष आने का संभावना बनी रहती है। इसलिए पत्नी को पति से अलग नहीं रहना चाहिए।

4. बेकार में इधर-उधर घूमना
कुछ महिलाओं की आदत होती हैं कि वे जहां रहती हैं, वहां के लोगों के साथ बेकार ही इधर-उधर घूमती रहती हैं। कई बार मना करने पर भी वे नहीं मानती। अगर विवाहित महिला ऐसे करें तो इससे उसके मान-सम्मान में कमी आ सकती है और वैवाहिक जीवन में भी परेशानी खड़ी हो सकती है।

5. असमय एवं देर तक सोते रहना
पहले के समय में महिलाएं सुबह जल्दी उठकर घर के काम-काज में जुट जाती थीं, लेकिन वर्तमान समय में महिलाएं अक्सर देर तक और असमय सोती हैं। इस वजह से परिवार में विवाद की स्थिति बनती है। कई बाद ये विवाद बड़ा रूप भी ले सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए महिलाओं को समय पर सोना और उठना चाहिए।

6. दूसरे के घर में रहना
विवाह के बाद पत्नी को सिर्फ अपने पति के घर पर ही रहना चाहिए। यहां तक कि अधिक समय तक अपने पिता के घर में भी रहने से बचना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में कटुता आती है और ससुराल में भी उचित मान-सम्मान नहीं मिल पाता।
 

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group